अलीगढ़ में दिवाली में जरा सी लापरवाही से आतिशबाजी में कई घायल, पटाखा जलाने को लेकर कई जगह मारपीट
अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना अंतर्गत नगला महताब में देव पाल वह उसके पड़ोसी पटाखे चला रहे थे तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी. दोनों पक्षों में पहले से ही रंजिश चल रही थी और मुकदमे भी दर्ज थे. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
Aligarh News: दीपावली पर्व पर अलीगढ़ में कुछ लोग तो आतिशबाजी से घायल हुए तो कुछ लोग आतिशबाजी को लेकर मारपीट का खतरा मैं घायल हुए हैं. कई मामलों में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं.
पटाखे चलाने को लेकर मारपीट
अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना अंतर्गत नगला महताब में देव पाल वह उसके पड़ोसी पटाखे चला रहे थे तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी. दोनों पक्षों में पहले से ही रंजिश चल रही थी और मुकदमे भी दर्ज थे. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया, छत पर से ईंट-पत्थर की बौछार होने लगी. कुछ लोग एक पक्ष के घर के अंदर घुस गए, उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की. मामले में सूरजा देवी, कंचन, योगेश अभिषेक, रवि, पप्पू समेत 8 लोग घायल हो गए. मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. इसी प्रकार बन्नादेवी थाना अंतर्गत लंकाराम कोठी मोहल्ला में कुछ लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, मारपीट व पथराव भी किया. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, दोनों पक्षों में से किसी की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.
6 बच्चे, 1 युवक पटाखों से झुलसे
दीपावली पर गांधी आई हॉस्पिटल में 6 बच्चों के पटाखों से झुलसने के मामले सामने आए हैं. झुलसने वालों में सनी पुत्र सुरेश चंद्र गभाना, तरुण पुत्र गजेंद्र सिंह बुलंदशहर, प्रशांत सिंह पुत्र राजकुमार, देवेंद्र पुत्र कैलाश भरदुआ गड़राना, नवीन कुमार पुत्र सुरेश चंद्र अहमदपुर घायल हैं. सुरेंद्र नगर के विमल कुमार पटाखा बम हाथ में फटने से घायल हुए हैं. अलीगढ़ के दीनदयाल और मलखान सिंह अस्पताल में झुलसने का मामला नहीं आया है अलीगढ़ में दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह जिला अस्पताल और गांधी हॉस्पिटल में 1-1 वार्ड बनाए गए थे.
किराने की दुकान में लगी आग
दीपावली पर पटाखे की चिंगारी से सासनी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अवतार नगर निवासी संजय सिंह की किराने की दुकान में आग लग गई. दुकान से धुआं उठने पर पड़ोसियों ने शोर मचाया. दमकल ने आग पर काबू पा लिया, फिर भी अधिकतर सामान जगह जलकर राख हो गया.
रिपोर्ट : चमन शर्मा