15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बरेली में अंबेडकर प्रतिमा लगाने पर बवाल, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला

Bareilly News: बरेली के सिरौली में अंबेडकर मूर्ति लगाने और फिर हटाने को लेकर बवाल हो गया. मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. घटना बरेली की नगर पंचायत सिरौली की है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पंचायत सिरौली में निकाय चुनाव के चलते कुछ खुराफतियों ने रविवार की रात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटा दी थी. बिना अनुमति अंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर काफी बवाल हो गया था. भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. छतों से भी पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके गए. पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे.

जांच में सामने आई थाना पुलिस की लापरवाही

इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाना पड़ा. मगर, इस मामले की एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने जांच कराई. इसमें थाना पुलिस की लापरवाही भी सामने आई. इसके बाद एसएसपी ने देर रात इंस्पेक्टर सिरौली राजीव कुमार, दरोगा मोदी सिंह, सिपाही आशीष मलिक, अंकित सिंह, आलम और अक्षय कुमार पर कार्रवाई कर पुलिस लाइन भेज दिया है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

इसके साथ ही एसएसपी ने जिले की अन्य चौकियों के प्रभारियों को भी बदला है. सिरौली के प्रतिमा कांड में पुलिस ने 70- 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है.इस मामले में भी जांच चल रही है.आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जाने लगी है.

सरकारी भूमि पर लगाई थी प्रतिमा

पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत सिरौली के मोहल्ला साहूकारा में कुछ लोगों ने गोपनीय तरीके से सरकारी भूमि पर अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी थी. इसके बाद बाउंड्री वॉल और चबूतरा का भी निर्माण किया गया. इसको लेकर कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी. इसी के बाद कार्रवाई की गई. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसलिए पुलिस को भी आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपित फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इनकी जल्द गिरफ्तारी करने के लिए तलाश में जुट गई है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें