Aligarh Murder: हथोड़े से 9 प्रहार कर की थी मां-बाप और भतीजी की हत्या, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अलीगढ़ के विकास नगर में 25 जुलाई को हुए ट्रिपल मर्डर केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारे ने हथोड़े से 9 प्रहार कर अपने मां-बाप और भतीजी को मौत के घाट उतारा था.
Aligarh News: अलीगढ़ के विकास नगर में 25 जुलाई को एक बेटे ने अपने मां-बाप और भतीजी की नृशंस हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार हत्यारे सौरभ ने हथोड़े से 9 प्रहार कर अपने मां-बाप और भतीजी की हत्या की थी. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पिता ओम प्रकाश के सिर के बीचों-बीच, माथे पर, जबड़े पर हथौड़े से 3 प्रहार किए गए. जिससे पिता का जबड़ा दांत टूट गए और सिर की हड्डियां भी टूट गई. जिससे उनकी मौत हुई. इसके अलावा माता सोमवती के सिर और माथे पर हथोड़े से प्रहार किया गया, जिससे उनके सिर की हड्डियां टूटने से मौत हो गई. वहीं 4 साल की भतीजी शिवा पर हथौड़े से 4 प्रहार किए गए. बच्ची के सिर, गर्दन, माथे और मुंह पर हथौड़े से प्रहार किए गए. जिसमें बच्ची के सिर से लेकर गर्दन तक की हड्डियां टूट गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
दोपहर में आरोपी ने दिया हत्याकांड को अंजाम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, तीनों की हत्याएं सुबह न होकर दोपहर बाद की गईं. घटना के समय हत्या सुबह बताई गई थी और शवों को 6 घंटे से छिपाए जाने की बात सामने आई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस अफवाह पर विराम लगा दिया. नन्ही बच्ची ने हत्यारोपी को माता पिता के शव को छिपाते हुए शायद देख लिया था, इसके बाद हत्यारे ने उस बच्ची की भी हत्या कर दी.
अंतिम संस्कार में नहीं गया आरोपी
हत्या को आरोपी सौरभ से पुलिस ने उसके मां-बाप और भतीजी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए पूछा तो, हत्यारे ने अंतिम संस्कार में जाने से साफ मना कर दिया. तीनों का अंतिम संस्कार सुरेंद्र नगर स्थित श्मशान घाट में किया गया. ट्रिपल मर्डर में हत्यारोपी सौरव को जेल के क्वारंटाइन सेल में रखा गया है, इसके बाद बैरक में दाखिल किया जाएगा. जेल में सौरभ से मिलने कोई नहीं आया और जेल में उसने किसी से भी बात नहीं की.
रिपोर्ट- चमन शर्मा