UP Schools Closed: शीतलहर के कारण यूपी के इन जिलों में बढ़ी स्कूल की छुट्टी, लखनऊ में 14 जनवरी तक अवकाश
यूपी में अत्यधिक ठंड, घना कोहरा होने के दृष्टिगत अलग-अलग जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, सहायता, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालयों के खुलने के समय और शीतकालीन अवकाश की छुट्टी को आगे बढ़ाया गया है.
UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी और शीतलहर के कारण ठंड में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसके चलते यूपी के विभिन्न जिलों के स्कूलों के शीतकालीन अवकाश को निर्धारित डेट से आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में शीतलहर के चलते पहली से आठवीं तक के स्कूल नौ से 14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं.
लखनऊ में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाशशीतकालीन अवकाश बढ़ाने के अवकाश को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि, जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोपरांत अत्यधिक शीतलहर के कारण छात्रों को विद्यालय पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है, जिसके दृष्टिगत जनपद लखनऊ में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त बोर्ड और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 9 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है.
UP | Lucknow schools from classes 1 to 8 to remain closed from 9th 14th January due to cold wave conditions pic.twitter.com/dLBU3wy4Pn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 7, 2023
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने आगे कहा कि, ‘उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें. विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक एवं छात्र/छात्राओं द्वारा इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है. परिषदीय विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी, 2023 तक यथावत रहेगा.’
गौतम बुद्ध नगर में 14 जनवरी तक अवकाशवहीं दिल्ली-एनसीआर से सटे और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में शीतलहर के चलते अवकाश को आगे बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल की टाइमिंग को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.
वाराणसी में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलवाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बनारस के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. शीतलहर की स्थिति को देखते हुए वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.