Agra News: कोहरे ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Agra News: सर्दी और कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. ऐसे में अब आगरा- जयपुर रेल मार्ग पर 9 जनवरी से यात्रियों के लिए दिक्कतें बढ़ने वाली है. दरअसल जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2023 5:07 PM

Agra News: सर्दी और कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. ऐसे में अब आगरा- जयपुर रेल मार्ग पर 9 जनवरी से यात्रियों के लिए दिक्कतें बढ़ने वाली है. दरअसल जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है जिसके लिए गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व आंशिक निरस्तीकरण किया जा रहा है.

ऐसे में तमाम गाड़ियां लेट हो सकती हैं. कई गाड़ियां रद्द की जा रही हैं और कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया जाएगा. आगरा से जयपुर मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को 9 जनवरी से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल जयपुर रेलवे मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते यह मार्ग अवरुद्ध रह सकता है. और इसी वजह से कई ट्रेन का निरस्तीकरण, कई का मार्ग परिवर्तन और कई का आंशिक रूप से निरस्तीकरण किया जाएगा.

रेलवे मार्ग पर घना कोहरा होने के चलते कई ट्रेनों के आवागमन में भी काफी देरी हो रही है. ऐसे में कई ट्रेनें लेट चल रही है. जिसमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-अमृतसर 2 घंटे, देहरादून 2 घंटे, जबलपुर निजामुद्दीन 2:35 घंटे, नई दिल्ली तिरुअनंतपुरम 5 घंटे, विशाखापट्टनम, नई दिल्ली एक्सप्रेस, प्रयागराज, जयपुर, विशाखापट्टनम, निजामुद्दीन, फिरोजपुर, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और गोरखपुर बांद्रा ढाई घंटे की देरी से आगरा पहुंच रही है.

Also Read: बरेली से दिल्ली-लखनऊ के सफर में आज होगी मुश्किल, आनंद विहार एक्सप्रेस कैंसिल, यह ट्रेन चलेगी देरी से…

स्टेशन पर ट्रेनों के लेट आने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वही डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि सर्दी में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं. यात्रियों को परेशानी ना हो इसका भी काफी ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन कोहरा होने के चलते कुछ ट्रेन समय से लेट चल रही है. आगरा जयपुर रेलवे मार्ग पर सफर करने से पहले यह लिस्ट जरूर देख लें वरना आपको परेशानी हो सकती है.

निरस्त होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 12195 आगरा फोर्ट अजमेर और 12196 अजमेर आगरा फोर्ट 20 जनवरी को निरस्त रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 12495 बीकानेर कोलकाता 19 जनवरी और 12496 कोलकाता बीकानेर 20 जनवरी.

  • 9, 11, 16, 18 व 21 जनवरी को ट्रेन संख्या 14853 वाराणसी जोधपुर.

  • 9,12, 16 व 19 जनवरी ट्रेन संख्या 14854 जोधपुर वाराणसी.

  • 10,13, 17, 20 जनवरी ट्रेन संख्या14863 वाराणसी जोधपुर.

  • 8, 10, 15, 17, 20 जनवरी ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर वाराणसी.

  • 12 व 19 जनवरी को ट्रेन संख्या 14865 वाराणसी जोधपुर.

  • 11 और 18 जनवरी को ट्रेन संख्या 14866 जोधपुर वाराणसी.

आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 04173 मथुरा-जयपुर-बांदीकुई-जयपुर 8 से 25 जनवरी.

  • ट्रेन संख्या 04174 जयपुर-मथुरा-जयपुर-बांदीकुई 8 से 25 जनवरी.

  • ट्रेन संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर-मथुरा-बीकानेर 10 जनवरी.

  • ट्रेन संख्या 20404 बीकानेर-प्रयागराज बीकानेर मथुरा 12 जनवरी.

रूट डायवर्जन ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद-भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर से जाने वाली ट्रेन भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर से 10 जनवरी को जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 2988 अजमेर-सियालदह -जयपुर-सवाई-माधोपुर-भरतपुर से जाने वाली ट्रेन जयपुर- बांदीकुई-भरतपुर से 20 जनवरी को जाएगी.

ये ट्रेन रोक कर निकाली जाएंगी

  • ट्रेन संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन 7 व 9 जनवरी को झिर पर 70 मिनट रोकी जाएगी.

  • ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह 21 से 25 जनवरी तक कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रुक कर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर 7 जनवरी को बस्सी स्टेशन पर 70 मिनट रुकेगी.

  • ट्रेन संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन 21 व 23 जनवरी को जयपुर स्टेशन पर 45 मिनट रुकेगी.

  • ट्रेन संख्या 14863 वाराणसी-जोधपुर 8 जनवरी को बस्ती स्टेशन पर 70 मिनट रुकेगी.

  • ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन 22 व 24 जनवरी को जयपुर स्टेशन पर 45 मिनट रुकेगी.

  • ट्रेन संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी जयपुर स्टेशन पर 25 जनवरी को 45 मिनट रुकेगी.

  • ट्रेन संख्या 20403 प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन झिर स्टेशन पर 8 जनवरी को 70 मिनट रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version