बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में बंद हुआ बाजार, महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल PM से मांगी जहर की पुड़िया
Mathura News: मथुरा में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर लगातार विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं. रविवार को क्षेत्र में कई जगह विरोध किया गया. ऐसे में व्यापारियों ने 36 घंटे बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज किया.
Mathura News: मथुरा जिले में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर लगातार विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं. रविवार को भी क्षेत्र में कई जगह विरोध किया गया. ऐसे में व्यापारियों ने 36 घंटे बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज किया. व्यापारियों के साथ महिलाएं भी इस विरोध प्रदर्शन में उतर आई और उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार पर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं एक महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका कहना है कि वृंदावन में विकास के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है.
बता दें सरकार द्वारा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को बनाए जाने को लेकर कवायद तेज हो गई हैं. प्रशासन ने आसपास के 300 से ज्यादा मकानों को चिन्हित किया है. ऐसे में व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों की धड़कन तेज हो गई है. इस को लेकर क्षेत्र में काफी विरोध देखा जा रहा है. जहां एक तरफ व्यापारी नारेबाजी और पैदल मार्च कर रहे हैं. वहीं रविवार से 36 घंटे के लिए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. इस बंदी में क्षेत्र की करीब 300 दुकान सांकेतिक रूप से बंद कर दी गई. जिसके बाद बांके बिहारी बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया.
व्यापारी द्वारा किए जा रहे हैं विरोध में अब महिलाओं ने भी अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है. गोस्वामी परिवार की तमाम महिलाएं मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के लिए बैठ गई और करीब 1 घंटे तक यहीं बैठे रही. उनका कहना है कि बाकी बिहारी मंदिर के कॉरिडोर को बनाकर यहां के ऐतिहासिक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है. ऐसे में वह इसका समर्थन नहीं कर रही और सरकार से उनकी विनती है कि इस कॉरिडोर के काम को रोक दिया जाए. वहीं व्यापारियों का कहना है कि अभी बाजार को 36 घंटे के लिए बंद किया है लेकिन अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो यह बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाएगा.
वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला कॉरिडोर के विरोध में अपनी बात कहते हुए नजर आ रही है कि, ‘हे मोदी जी, हे योगी जी..हमारे 80 गज के मकान में 12 लोग रहते हैं. आप हमारे लिए 12 जहर की पुड़िया दे दीजिए. इसके बाद हमारे शवों के ऊपर से कॉरिडोर बना लीजिए. आपकी भी इच्छा पूरी हो जाएगी और हमें भी बृज की रज मिल जाएगी. हम जहर खाकर इसी में मिल जाएंगे. फिर आप अपनी कॉरिडोर बनाने की इच्छा पूरी कर लीजिए.’