जेएंडके में शहीद CRPF एएसआई विनोद कुमार के नाम पर होगी गांव की सड़क, योगी सरकार पर‍िजनों को देगी 50 लाख

CM योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण देने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. शहीद विनोद कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्‍होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2022 5:01 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जनपद फर्रुखाबाद निवासी सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

पर‍िवार के एक सदस्‍य को नौकरी

उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है. उन्‍होंने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण देने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. शहीद विनोद कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्‍होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी.

Also Read: भाइयों की कलाइयों पर सजाइए टेराकोटा की राखियां, गोरखपुर की पारंपर‍िक कला को मिला सीएम योगी का सहारा
आतंकवादी हमले में हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गंगू इलाके में रव‍िवार को एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान एएसआई विनोद कुमार के पार्थिव शरीर को श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ आरटीसी हुम्हामा ले आया गया. यहां पर सुरक्षा अधिकारियों ने शहीद विनोद कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. विशेष डीजी सीआरपीएफ, दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एएसआई विनोद कुमार की जान चली गई. हम सभी प्रयास करेंगे ताकि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके और इसके लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version