20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: हाईकोर्ट के आदेश पर 68 दिन बाद खुली मारिया फ्रोजन एग्रो, फैक्ट्री से होगी मीट की सप्लाई

Bareilly News: बरेली में नगर निगम की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत मारिया फ्रोजन एग्रो फूड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड 68 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश पर खुल गई है. हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर मास की आपूर्ति दोबारा शुरू कराने के निर्देश प्रदूषण विभाग को दिए थे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत मारिया फ्रोजन एग्रो फूड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड 68 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश पर खुल गई है. हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर मास की आपूर्ति दोबारा शुरू कराने के निर्देश प्रदूषण विभाग को दिए थे. जिसके चलते यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित सिंह ने हाईकोर्ट और विभाग की ओर से आदेश मिलने पर मारिया फ्रोजन के स्लॉटर हाउस की सील खोल दी है.

यह फैक्ट्री 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बिना नोटिस दिए सील करने का आदेश दिया था. फैक्ट्री बंद होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े 30 हजार से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे. इसके साथ ही 1500 से अधिक मीट दुकान बंद हो गई थीं.

क्या कहा फैक्टी प्रबंधक ने 
Also Read: UP Crime: बरेली में रिश्तों का कत्ल, कलयुगी पुत्र ने बुलेट नहीं दिलाने पर मां को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

फैक्ट्री प्रबंधक ईशान खान ने बताया इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (मुख्य न्यायाधीश) राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जे.जे मुनीर की दो सदस्यीय खंडपीठ ने 23 जनवरी को अंतिम निर्णय लेते हुए अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ के बंदी आदेश दिनांक 30 नवंबर, 2022 को 7 दिवस में निरस्त कर उद्योग को पूर्व की भांति नियमानुसार प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. जिसके चलते उद्योग (स्लाटर हाउस) की सील खोल दी गई है. बुधवार से मीट सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है. न्यायालय के फैसले से प्रबंधन के साथ ही हजारों कर्मचारी और दुकानदार काफी खुश हैं.

बरेली को गोकशी से मिलेगी राहत

मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री बंद होने से बरेली में गोकशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. जिले के विशारतगंज, बिथरी चैनपुर,भोजीपुरा, इज्जतनगर, बारादरी, मीरगंज, और सीबीगंज थाना क्षेत्रों में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही थी. इससे पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अफसर भी परेशान थे. लेकिन अब फैक्ट्री खुलने से इन घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें