अलीगढ़ में चंदे की रकम से बनी मस्जिद अचानक एक दिन बेचकर फरार हो गया शातिर, जानें कैसे हुआ खुलासा

अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र की नगर पंचायत पिलखना में सड़क किनारे 4 साल पहले मोहम्मद असलम ने एक मस्जिद बनवाने के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा किया. चंदे की बड़ी रकम जुटाने के बाद उसने उससे मस्जिद बनाई. फिर एक दिन किसी को बिना बताए मोहम्मद असलम मस्जिद को बेचकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2022 2:14 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के छर्रा में पिलखना नगर पंचायत में बिना अनुमति के मस्जिद बनाने और मस्जिद को बेचकर फरार होने का मामला सामने आया है. मस्जिद बेचकर फरार होने वाले और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश हुए हैं.

4 साल पहले चंदे से बनाई मस्जिद

अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र की नगर पंचायत पिलखना में सड़क किनारे 4 साल पहले मोहम्मद असलम ने एक मस्जिद बनवाने के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा किया. खूब सारे चंदे से मस्जिद बनाई गई. फिर एक दिन किसी को बिना बताए मोहम्मद असलम मस्जिद को बेचकर फरार हो गया.

बैनामा में स्टांप चोरी से खुली पोल

कोल तहसील की पिलखना नगर पंचायत में कुछ बैनामा में स्टांप चोरी की शिकायत आई थी. प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई, तो पता चला कि पिलखना नगर पंचायत में सड़क किनारे बनी मस्जिद को भी बेच दिया गया और उसमें स्टाम्प चोरी भी सामने आई.

मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित भट्ट ने मीडिया को बताया कि 1992 के एक्ट के अनुसार कोई भी धार्मिक स्थल बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं बनाया जा सकता, फिर पिलखना में मस्जिद का निर्माण कराया गया. निर्माण के बाद मस्जिद को बेच मोहम्मद असलम फरार हो गया. प्रशासन ने मोहम्मद असलम और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसडीएम कोल को निर्देश दिए हैं.

Also Read: अलीगढ़ में सोते समय पति के पैर बांध पत्नी ने हंसिया से की थी हत्या, जानें इस अपराध के पीछे की वजह

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version