16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टर में सेनेटरी पैड पर श्रीकृष्ण की तस्वीर को लेकर अलीगढ़ में FIR, मुश्किल में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर

पोस्टर में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर सेनेटरी पैड के ऊपर लगाने पर अलीगढ़ में फिल्म निर्माता-निर्देशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. अलीगढ़ हेल्पलाइन के संस्थापक राज सक्सेना ने रिलीज हुई फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर को लेकर आपत्ती दर्ज की.

Aligarh News: फिल्म मासूम सवाल शुक्रवार को रिलीज की गई. इसके पोस्टर में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर सेनेटरी पैड के ऊपर लगाने पर अलीगढ़ में फिल्म निर्माता-निर्देशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. अलीगढ़ हेल्पलाइन के संस्थापक राज सक्सेना ने रिलीज हुई फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर को लेकर आपत्ती दर्ज की. फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर दिखाई गई है.

आस्था पर कुठाराघात कहा…

भगवान श्रीकृष्ण के अपमान को लेकर अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था के संस्थापक राज सक्सेना ने थाना सासनी गेट पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. अलीगढ़ हेल्पलाइन के संस्थापक राज सक्सेना ने प्रभात खबर को बताया कि फिल्म मासूम सवाल का जो जारी पोस्टर जारी हुआ है. वह हिंदू धर्म पर आघात है एवं हमारी आस्था पर कुठाराघात है. ऐसे पोस्टर को जारी कर के भगवान श्रीकृष्ण का अपमान किया गया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

फिल्म निदेशक संतोष उपाध्याय, फ़िल्म निर्माता रंजना उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है. तहरीर देने वालों में एडवोकेट अर्जुन सक्सेना, भाजपा मंडल महामंत्री नितिन सुपारी, भाजपा आईटी सहसंयोजक आनंद सक्सेना, प्रवीण माहेश्वरी, हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष मनोज माहौर मौजूद थे. थाना सासनी गेट प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि फिल्म के पोस्टर पर सेनेटरी पैड पर श्री कृष्ण की तस्वीर को लेकर तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें