Loading election data...

गोरखपुर में 28 नवंबर को सामूहिक विवाह, अब तक 3,430 गरीब बेटियों के हाथ पीले करा चुके हैं सीएम योगी

Gorakhpur News: गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में 28 नवंबर को सीएम योगी के मौजूदगी में एक हजार से अधिक जोड़े शादी के बंधन सूत्र में बंधेंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में आने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर है. योगी सरकार 2017 से अब तक गोरखपुर में 3430 गरीब बेटियों की शादी करा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2022 12:36 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में 28 नवंबर को सीएम योगी के मौजूदगी में एक हजार से अधिक जोड़े शादी के बंधन सूत्र में बंधेंगे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में आने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर है. योगी सरकार साल 2017 से अब तक गोरखपुर में 3430 गरीब बेटियों की शादी करा चुकी है.

सामूहिक विवाह का आयोजन 28 नवंबर को 

सरकार की यह योजना सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि इसमें वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को गृहस्थी के जरूरी सामान देने के साथ भविष्य की जरुरतों के लिए बिटियां के खाते में 35 हजार की धनराशि भी दी जाती है. सामूहिक विवाह योजना के तहत वृहद व भव्य समारोह का आयोजन 28 नवंबर को पूर्वाहन 10:00 बजे से रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित चंपा देवी पार्क मैदान में होगा.

एक हजार जोड़ों की होगी शादी 

समाज कल्याण विभाग की तैयारी एक हजार जोड़ों की सामूहिक विवाह कराने की है. हालांकि अब तक हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. आवेदन पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. प्रति विवाह सरकार 51 हजार रुपए खर्च करती है. इसमें से 35 हजार रुपए विवाह बंधन में बनने जा रहीं कन्याओं के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है. दस हजार रुपये का उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के लिए है.

अब तक सीएम योगी 3,430 गरीब बेटियों के हाथ पीले करा चुके हैं

सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी के साथ जिले की जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नवयुगलों के लिए आजीवन यादगार रहेगी. वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर जिले में ही 3,434 शादियां संपन्न करा चुकी है. अब इसमें हजार की संख्या और जुड़ जाएगी.

इन वित्तीय वर्षों में हुई शादियों का रिकॉर्ड

  • वित्तीय वर्ष           शादियों की संख्या

  • 2017 –18           81

  • 2018 –19           236

  • 2019 –20          671

  • 2020 –21        622

  • 2021 –22           1416

  • 2022 –23            404

  • कुल                     3430

इस विवाह कार्यक्रम में सामूहिक विवाह योजना के तहत नए जोड़ों को जो गिफ्ट दिया जाता है. उसमें वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की एक साड़ी एक चुनरी एक डेली यूज की साड़ी ,वर के लिए कुर्ता पायजामा पगड़ी और माला. मुस्लिम जोड़ों के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट चुनरी सूट का कपड़ा वर हेतु कुर्ता पायजामा आदि सामान.

आभूषण में 25 ग्राम चांदी की पायल, 6 ग्राम का बिछुआ गृहस्थी के सामान में एक कुकर एक जग या लौटा दो गिलास, दो थाली ,दो कटोरा व चम्मच का एक बक्सा, एक श्रृंगार दानी दी जाती है.

रिपोर्ट: कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version