Bareilly News: बरेली में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात को पुलिस ने नकारा, तीनों आरोपी गिरफ्तार

बरेली में गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला की सास का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के कारण उसकी बहू का गर्भपात हो गया. हालांकि, पुलिस ने महिला के गर्भवती और गर्भपात होने की बात को नकार दिया है. वहीं दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर सिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2022 7:42 AM

Bareilly News: प्रदेश में पुलिस-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी महिला संबंधी अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बरेली में गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म का है. घटना के बाद एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला की सास का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के कारण उसकी बहू का गर्भपात हो गया. हालांकि, पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गयी. जिसमें उन्होंने बताया कि 13 सिंतबर को गांव के ही तीन व्यक्तियों ने उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया, जिसके कारण पत्नी का गर्भपात हो गया. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना विशारतगंज पर मु.अ.सं- 186/22, धारा 376डी/ 315/506 में तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, महिला गर्भवती नहीं थी. औरन ही उसका गर्भपात हुआ है. विवेचना से घटना मारपीट और वाद विवाद की प्रतीत हो रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version