Bareilly News: बरेली में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात को पुलिस ने नकारा, तीनों आरोपी गिरफ्तार
बरेली में गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला की सास का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के कारण उसकी बहू का गर्भपात हो गया. हालांकि, पुलिस ने महिला के गर्भवती और गर्भपात होने की बात को नकार दिया है. वहीं दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर सिया है.
Bareilly News: प्रदेश में पुलिस-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी महिला संबंधी अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बरेली में गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म का है. घटना के बाद एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला की सास का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के कारण उसकी बहू का गर्भपात हो गया. हालांकि, पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
थाना विशारतगंज पर एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी पत्नी के साथ गांव के 03 व्यक्तियोंं द्वारा दुष्कर्म किया गया है, पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराये जाने एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में। #UPPolice https://t.co/GD31anxcaH pic.twitter.com/kRzvBeebzf
— Bareilly Police (@bareillypolice) September 21, 2022
बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गयी. जिसमें उन्होंने बताया कि 13 सिंतबर को गांव के ही तीन व्यक्तियों ने उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया, जिसके कारण पत्नी का गर्भपात हो गया. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना विशारतगंज पर मु.अ.सं- 186/22, धारा 376डी/ 315/506 में तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, महिला गर्भवती नहीं थी. औरन ही उसका गर्भपात हुआ है. विवेचना से घटना मारपीट और वाद विवाद की प्रतीत हो रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.