पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम, नुकसान के आकलन में जुटे बैंक कर्मी

गोरखपुर में पंजाब नेशनल बैंक में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. बैंक के प्रबंधक और चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग से करेंसी चेस्ट और अहम दस्तावेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर जल गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2022 12:52 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आग लगने से काफी नुकसान हो गया. हालांकि, फायर ब्रिगेड कर्मियों और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. बैंक के प्रबंधक और चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग से करेंसी चेस्ट और अहम दस्तावेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर जल गए हैं.

बैंक से धुआं उठता देखा लोगों ने दी सूचना

दरअसल, देर रात 9:30 बजे बैंक बंद होने के बाद बैंक कर्मी घर चले गए. इसके आधे घंटे बाद ही रात 10 बजे आस-पड़ोस के लोगों ने बैंक से धुआं उठता देखा, तो फायर ब्रिगेड कर्मियों और बैंक के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया.

आग पर एक घंटे के भीतर ही पा लिया काबू

गोरखपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैं रात 10 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. बैंक के आसपास रहने वाले लोगों ने बैंक से घुंआ और आग की लपटें उठते हुए देखी. लोगों में बैंक के आला अधिकारियों और फायर स्टेशन पर इसकी सूचना दी. बैंक के आला अधिकारी और कर्मचारी जब तक मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंचकर मेन गेट का ताला तोड़ दिया और बैंक के अंदर ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर के साथ घुस गए. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने धुएं और हीट के बीच अंदर गए और उस पॉइंट को खोजा जहां आग लगी थी. फायर कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर आग पर एक घंटे के भीतर ही काबू पा लिया.

नुकसान का अभी तक नहीं हो सका आंकलन

बैंक के मैनेजर कुमार अमिताभ ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जले हैं, जिनका अभी आकलन नहीं किया जा सकता है. करेंसी चेस्ट और अहम दस्तावेज सुरक्षित हैं, जोकि पब्लिक प्रॉपर्टी होती है. उन्होंने कहा कि बैंक की आंतरिक टीम नुकसान का आकलन करेगी. यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि कितने का नुकसान हुआ है. बैंक बंद होने के बाद आग लगी है, लेकिन ये जानकारी नहीं हो पाई है कि आग कैसे लगी है. बैंक की सर्वे टीम इसका आकलन करेगी.

समय रहते आग पर पाया काबू

गोरखपुर के चीफ फायर ऑफिसर डीके सिंह ने बताया कि, 10 बजे के करीब बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैं आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर कर्मियों ने बैंक का ताला तोड़ा और बैंक में उस जगह की तलाश की जहां पर आग का केंद्र था. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे मनी चेस्ट और अहम दस्तावेजों को नुकसान नहीं पहुंचा है. बैंक के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि चार फायर कर्मी बहादुरी दिखाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के साथ अंदर घुसे और आग पर काबू पाया. आग और हीट की वजह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फर्नीचर को मामूली नुकसान पहुंचा है.आग से कितने का नुकसान हुआ है ये अभी बैंक के आलाधिकारी आकलन नहीं कर पाए हैं. फायर कर्मियों की तत्परता से बैंक में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version