Etawah News: इटावा में यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक, बाल-बाल बचे 17 मजदूर

Etawah News: इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिनी बस में अचानक आग लग गई. जयपुर से नेपाल जा रही बस नेपाली मजदूरों को ले जा रही थी. बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि, यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली.

By Sohit Kumar | November 14, 2022 9:00 AM

Etawah News: इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिनी बस में अचानक आग लग गई. जयपुर से नेपाल जा रही बस उसराहार थाना इलाके में अचानक आग का शिकार हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में 17 नेपाली मजदूर सवार थे. गनीमत रही कि, यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली. हालांकि, यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, दमकल विभाग की टीम के साथ पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.

बस में सवार यात्रियों ने जैसे-तैसे कूदकर बचाई जान

दरअसल, इटावा में रविवार देर रात चलती बस अचानक आग का शिकार हो गई. घटना उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस जयपुर से नेपाल जा रही थी, इस बीच अचानक बस से आग की लपटें उठने लगीं. जैसे ही मजदूरों को इस बात की भनक लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि मजदूरों ने समय रहते बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली.

कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई बस

आग इतनी तेज थी, कि कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची बस पूरी तरह से जल चुकी थी. प्रथम दृष्या आग लगने की इस घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उसराहार के थानाध्यक्ष ने बताया कि बस नंबर RJ 14 PE 0128 जयपुर से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी. रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भरतिया कोठी के पास बस में आग लग गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही है. पुलिस ने आगे बताया कि, असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि, राहत की बात ये है कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version