Lucknow News: अलीगंज की अनाज मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र स्थित अनाज मंडी में बीती रात भीषण आग लग गई. राहत की बात ये रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.फिलहाल, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 9:16 AM

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीती रात इलाके में स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. गनीमत रही की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल, फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

लाखों का सामान जलकर राख

प्रशासन की ओर मिली जानकारी के अनुसार, अनाज मंडी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग दाल-चावल की आढ़त में आग लगी थी. हालांकि, घटना के तुरंत बाद ही सूचना फायर ब्रिग्रेड की 5 गाड़ियों मौके पर पहुंच गई, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

आग बुझाने में लगे इंदिरा नगर फायर स्टेशन के फायर कर्मचारी ने बताया कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है, यहां हमारी 5-6 गाड़ियों की मदद से आग को बुझा लिया गया है. फायर कर्मचारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आग लगने के कारण लाखों रुपए के सामना का नुकसान जरूर हो गया है. फिलहाल, घटना का मुआयना मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कर लिया है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम, जानें आज के मौसम का हाल अलीढ़ में एक ताला फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इधर, अलीगढ़ स्थित एक ताला फैक्ट्री में भी भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू. पूरी घटना शहर के रोरावर थाना इलाके के कर्बला की है.

Next Article

Exit mobile version