Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बेशक प्रदेश भर में औचक दौरे पर दौरे कर रहे हैं. मगर जमीन पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार होता नजर नहीं आ रहा. ताजा मामला कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां डिलीवरी के लिए आयी दो प्रसूताएं काफी देर तक इलाज के अभाव में रोती-बिलखती और दर्द से कराहती रहींं. मगर लेकिन उनकी सुध लेने कोई डॉक्टर, नर्स व स्टाफ सीएचसी से बाहर नहीं आया. अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रयागराज के कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां डिलीवरी के लिए आयी दो प्रसूताएं काफी देर तक इलाज के अभाव में रोती-बिलखती और दर्द से कराहती रहींं. मगर लेकिन उनकी सुध लेने कोई डॉक्टर, नर्स व स्टाफ सीएचसी से बाहर नहीं आया. pic.twitter.com/N7JBZ9TfGV
— Prabhat Khabar UP (@prabhatkhabarup) May 16, 2022
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी