Mathura Crime: दबिश के दौरान पुलिस पर हमला करने वाला दूसरा आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल…
सत्येंद्र की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. कांबिंग के दौरान गुरुवार देर रात को सत्येंद्र कामर रोड पर विचोर खंबा के पास पुलिस की सत्येंद्र से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें सत्येंद्र घायल हो गया और उसके पैर में गोली लग गई.
Mathura Crime News: मथुरा में छेड़खानी की जानकारी पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बुधवार रात को मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी की धड़पकड़ की जा चुकी है और उससे एक्शन पाइप गन भी बरामद कर ली गई थी. इस तरह चौबीस घंटे में दूसरी मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
थाना कोसीकलां पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम पुलिसकर्मियों पर हमला करने और सरकारी शस्त्र एक्शन पाइप गन लूटने वाले दूसरे आरोपी सत्येंद्र को तलाश रही थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने सत्येंद्र के ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया था.
सत्येंद्र की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. कांबिंग के दौरान गुरुवार देर रात को सत्येंद्र कामर रोड पर विचोर खंबा के पास पुलिस की सत्येंद्र से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें सत्येंद्र घायल हो गया और उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने सत्येंद्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
आपको बता दें कि थाना मगोर्रा क्षेत्र में छेड़खानी एवं कानों के कुंडल लूटने की शिकायत पर बुधवार की देर रात पुलिस दबिश देने गई थी. वहां पर आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना मगोर्रा में तैनात दो दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए. वहीं आरोपी पुलिस की एक्शन पाइप गन को भी लूट कर ले गए थे. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
आपको बता दें आगरा पुलिस ने दबिश के दौरान मारपीट करने और सरकारी शस्त्र लूटने वाले सत्येंद्र पर धारा 147, 148, 149, 332, 307, 353, 395 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सत्येंद्र पर पहले ही एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से चोरी की मोटरसाइकिल और 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र सिंह गहलोत