Mathura Crime: छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, तीन घायल, एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…
थाना मगोर्रा क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत पर पुलिस दबिश देने गई थी. वहां पर आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वर्दीधारियों पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश रही हैं.
Mathura: मथुरा क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत पर गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटी गई एक्शन पाइप गन को भी बरामद कर लिया है. मामले में अन्य फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है.
मामले के अनुसार थाना मगोर्रा क्षेत्र में छेड़खानी एवं कानों के कुंडल लूटने की शिकायत पर बुधवार की देर रात पुलिस दबिश देने गई थी. वहां पर आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना मगोर्रा में तैनात दो दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए. वहीं आरोपी पुलिस की एक्शन पाइप गन को भी लूट कर ले गए थे. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वर्दीधारियों पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी शैलेश पांडे ने इस अभियान के लिए 7 टीमें गठित की थी. ये टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि थाना मगोर्रा क्षेत्र के बढ़पुरा नहर के पास घटना में संलिप्त दो आरोपी मौजूद हैं.
पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. ऐसे में मुठभेड़ में एक्शन पंप लूटने वाला आरोपी श्याम सिंह गोली लगने से घायल हो गया और उसका साथी सत्येंद्र मौके से फरार हो गया.
घायल आरोपी श्याम सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और श्याम सिंह से एक्शन पंप गन भी बरामद कर ली. वहीं इस पूरे मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश रही हैं.
मथुरा एसएसपी शैलेश पांडेय ने फरार चल रहे आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि जो भी व्यक्ति इन आरोपियों को सरंक्षण देगा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.