Loading election data...

फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में चल रहा था लाल चंदन तस्करी का गिरोह, STF-हाईवे पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

Mathura Crime News: मथुरा स्पेशल टास्क फोर्स और हाईवे थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने गिरोह के करीब 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सैकड़ों किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2022 5:49 PM

Mathura Crime News: मथुरा स्पेशल टास्क फोर्स और हाईवे थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने गिरोह के करीब 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सैकड़ों किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई है. इस गिरोह के चार अन्य सदस्य फरार होने में कामयाब हुए हैं जिनको टीम तलाश रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा पुलिस और एसटीएफ को लंबे समय से क्षेत्र में लाल चंदन की तस्करी की सूचना मिल रही थी. ऐसे में पुलिस अधीक्षक मथुरा व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और क्षेत्राधिकारी के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नियत जगह पर छापा मारा गया.

फिल्म 'पुष्पा' स्टाइल में चल रहा था लाल चंदन तस्करी का गिरोह, stf-हाईवे पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार 3

एसटीएफ और थाना हाईवे पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के आगे गोवर्धन की तरफ जाने वाली सड़क पर 563.1 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी के साथ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह लोग अवैध रूप से लाल चंदन की लकड़ी को गाड़ियों से उतारकर कहीं ले जाने की फिराक में थे.

Also Read: मथुरा में मिली युवती के शव की हुई पहचान, दिल्ली की रहने वाली है मृतका आयुषी, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने जब अपराधियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पुष्पा फिल्म को देखकर उन्होंने लाल चंदन की तस्करी करने की योजना बनाई थी. क्योंकि पुष्पा फिल्म में लाल चंदन से काफी मुनाफा कमाया जा रहा था. इसकी वजह से उन्हें लालच आ गया और उन्होंने लाल चंदन की तस्करी करने के लिए एक गिरोह बनाया. जो आंध्र प्रदेश से चंदन की लकड़ी अवैध तरीके से मंगवाता था और उन्हें ऊंचे दामों में मथुरा के धार्मिक स्थलों व अन्य जनपदों में सप्लाई करता था.

चंदन तस्करी में गिरफ्तार किए गए आरोपी
फिल्म 'पुष्पा' स्टाइल में चल रहा था लाल चंदन तस्करी का गिरोह, stf-हाईवे पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार 4

चंदन तस्करी में गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक उर्फ दलवीर कुशवाह पुत्र नेम सिंह निवासी कौछोड़ महुआ खेड़ा थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़, अजीत कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासी महाविद्या कॉलोनी मसानी थाना गोविंद नगर मथुरा, सुमित उर्फ राम पुत्र निराकार निवासी नगला जैत वृंदावन, चंद्र प्रताप उर्फ बब्बू पुत्र राम अवतार निवासी थाना पहासू जनपद बुलंदशहर, सुमित दास उर्फ राजू पुत्र स्वप्न दास निवासी छोटे कपसी पीसी कांकेर छत्तीसगढ़, जितेंद्र उर्फ जीतू यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी द्वारकापुरी थाना कोतवाली मथुरा और रंजीत पुत्र शिशुपाल निवासी खान खेड़ा थाना बयाना भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है.

टीम में शामिल सदस्य

गिरोह को पकड़ने के लिए उदय प्रताप सिंह पुलिस अपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल थाना हाईवे, निरीक्षक हुकुम सिंह स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट, जेश परमार वन क्षेत्र अधिकारी वन विभाग, तरुण सिंह सेक्सन, दिनेश कुमार अंकित, प्रदीप यादव, भारत सिंह वन रक्षक वन विभाग, पदम सिंह समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version