Mathura Nagar Nigam: धर्मनगरी मथुरा में देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर एक कूड़ेदान में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति जो कि संविदा सफाईकर्मी बताया जा रहा है वह सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर जा रहा है. जब लोगों की नजर पड़ी तो उस संविदाकर्मी को रोक लिया गया.
लोगों ने उस सफाईकर्मी को रोक कर उससे सवाल जवाब किया. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो संविदाकर्मी को नगर निगम ने निलंबित कर दिया. इसकी पुष्टि नगर निगम मथुरा के अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने अपना वीडियो जारी कर की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मथुरा के सुभाष इंटर कॉलेज के पास एक संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी कूड़ा उठाने का काम करता है. बॉबी के पास हाथ से कूड़ा खींचने वाली गाड़ी है. बताया जा रहा है कि बॉबी अपनी कूड़ा गाड़ी में सुबह-सुबह उठाकर ले जा रहा था. पास में मौजूद कुछ लोगों ने बॉबी की गाड़ी में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें देखीं.
Also Read: मथुरा में तेज प्रताप यादव को पुलिस ने गोवर्धन की परिक्रमा करने से रोका, योगी सरकार पर भड़के लालू के बेटे
इसके बाद उन्होंने बॉबी से इस बारे में पूछा तो वह अनभिज्ञता जताने लगा. उसका कहना था, ‘मैं तो अनपढ़ हूं. मुझे नहीं पता. मैं जहां से कूड़ा लेकर आ रहा हूं यह तस्वीर वहीं कूड़े में पड़ी हुई थी जो मैंने अपनी गाड़ी में रख ली. अभी इन्हें डंपिंग ग्राउंड ले जा रहा हूं.’ ऐसे में वहीं पर मौजूद अलवर के रहने वाले एक शख्स ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों को कचरे से अलग कर दिया और इन तस्वीरों को धोकर अपने ऑफिस ले गए.
Also Read: मथुरा में लव जिहाद का मामला आया सामने, एसएसपी के आदेश पर लिखा गया मुकदमा
वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगा तो नगर निगम मथुरा ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर संविदा पर तैनात सफाई कर्मचारी बॉबी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया. दूसरी तरफ नगर निगम प्रशासन अब इस पड़ताल में जुटा हुआ है कि जहां से बॉबी ने कूड़ा उठाया था. आखिर वहां यह तस्वीरें कहां से पहुंचीं. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी तलाशी जा रही है लेकिन अभी तक नगर निगम को कोई भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.