कूड़ा गाड़ी में CM और PM की तस्‍वीर ले जाने पर बर्खास्‍त संव‍िदा सफाईकर्मी को किया गया बहाल, जानें क्‍यों

मथुरा के सुभाष इंटर कॉलेज के पास एक संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी कूड़ा उठाने का काम करता है. बॉबी के पास हाथ से कूड़ा खींचने वाली गाड़ी है. बताया जा रहा है कि बॉबी अपनी कूड़ा गाड़ी में सुबह-सुबह उठाकर ले जा रहा था. पास में मौजूद कुछ लोगों ने बॉबी की गाड़ी में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें देखीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2022 3:19 PM
an image

Mathura Nagar Nigam: धर्मनगरी मथुरा में देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर एक कूड़ेदान में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद संविदा सफाईकर्मी को बर्खास्‍त कर दिया गया था. मगर सोशल मीड‍िया में इस बात काफी व‍िरोध किया गया. सफाईकर्मी भी एकजुट हो गए. सबकी नाराजगी को देखते हुये बर्खास्‍त संविदा सफाईकर्मी को बहाल कर दिया गया है.

क्‍या था मामला?

दरअसल, मथुरा के सुभाष इंटर कॉलेज के पास एक संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी कूड़ा उठाने का काम करता है. बॉबी के पास हाथ से कूड़ा खींचने वाली गाड़ी है. बताया जा रहा है कि बॉबी अपनी कूड़ा गाड़ी में सुबह-सुबह उठाकर ले जा रहा था. पास में मौजूद कुछ लोगों ने बॉबी की गाड़ी में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें देखीं. इसके बाद उन्होंने बॉबी से इस बारे में पूछा तो वह अनभिज्ञता जताने लगा. उसका कहना था, ‘मैं तो अनपढ़ हूं. मुझे नहीं पता. मैं जहां से कूड़ा लेकर आ रहा हूं यह तस्वीर वहीं कूड़े में पड़ी हुई थी जो मैंने अपनी गाड़ी में रख ली. अभी इन्हें डंपिंग ग्राउंड ले जा रहा हूं.’ ऐसे में वहीं पर मौजूद अलवर के रहने वाले एक शख्स ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों को कचरे से अलग कर दिया और इन तस्वीरों को धोकर अपने ऑफिस ले गए. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगा तो नगर निगम मथुरा ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर संविदा पर तैनात सफाई कर्मचारी बॉबी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया था. मगर इसके साथ ही लोगों का विरोध भी बढ़ गया. देखते ही देखते सफाईकर्मी भी लामबंद हो गए. अंत में न‍िगम को बर्खास्‍तगी का आदेश वाप‍िस लेना पड़ा.

Exit mobile version