Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में कंडोलेंस के चलते टली सुनवाई, जानें अब कब होगी हियरिंग

श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के मामले में आज होने वाली सुनवाई टल गई है. अब यह सुनवाई मंगलवार यानी 3 जनवरी को होगी. मामले में अमीन के सर्वे और मैप की रिपोर्ट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना था, लेकिन एक वरिष्ठ वकील की मौत होने से कोर्ट में नो वर्क डे हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2023 2:31 PM

Mathura News: मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के मामले में सोमवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. अब यह सुनवाई मंगलवार यानी 3 जनवरी को होगी. मामले में अमीन के सर्वे और मैप की रिपोर्ट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना था, लेकिन एक वरिष्ठ वकील की मौत होने से कोर्ट में नो वर्क डे हो गया. यही कारण है कि सर्वे रिपोर्ट की प्रक्रिया मंगलवार तक के लिए रुक गई है. वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से इस सुनवाई में दोबारा विचार करने के लिए एक आवेदन भी दाखिल किया गया है.

अमीन को सर्वे करने के लिए कोर्ट से लेना था आदेश

श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में अमीन को सर्वे रिपोर्ट की प्रक्रिया के लिए कोर्ट से आदेश लेने थे. इसके लिए हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने 8 दिसंबर को आवेदन किया था. वहीं सिविल जज सीनियर डिविजन थर्ड ने 22 दिसंबर को कोर्ट अमीन को रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए थे. विंटर वेकेशन में कोर्ट बंद होने के बाद सोमवार को फिर से कोर्ट शुरू हुई, और सोमवार को कोर्ट से अमीन को सर्वे करने के लिए आदेश लेना था.

सीनियर वकील का देहांत होने से टली सुनवाई

कोर्ट में मामले की सुनवाई से पहले आज सुबह ही एक सीनियर वकील का देहांत हो गया, जिसकी वजह से कोर्ट में कंडोलेंस हो गई और यह मामला टल गया. बता दें, भले ही कोर्ट की सुनवाई ना हुई हो लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में दोबारा विचार करने के लिए आवेदन दाखिल किया है. जिसमें उनका कहना है कि कोर्ट ने जो आदेश दिया है वह सर्वे का नहीं बल्कि अमीन की रिपोर्ट का है.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सपा ने भी दाखिल की याचिका, 4 जनवरी को होगी सुनवाई
तीन जनवरी को होगी अगली सुनवाई

मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह आदेश उनके पक्ष को सुने बिना ही दिया गया है, जबकि वादी पक्ष ना तो ट्रस्ट का सदस्य है और ना ही लैंड ओनर है. कोर्ट बंद होने की वजह से मंगलवार को कोर्ट अमीन अपनी रिपोर्ट लेंगे और मौके पर जाकर शाही ईदगाह की वास्तविक और वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट बनाएंगे. फिलहाल, इस मामले में अब अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी.

Next Article

Exit mobile version