Loading election data...

Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को, हिन्दू महासभा ने की ये मांग

खिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले को लेकर कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है. पत्र में हिंदू महासभा की ओर से मांग की गई है कि अमीन कमीशन नियुक्त कर वहां की जमीन में दबे शिला लेखों को निकलवाया जाए.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2022 7:21 AM

Mathura News: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले को लेकर कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है. यह प्रार्थना पत्र अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से सौंपा गया है. पत्र के जरिए हिंदू महासभा की ओर से मांग की गई है कि अमीन कमीशन नियुक्त कर वहां की जमीन में दबे शिला लेखों को निकलवाया जाए. फिलहाल, कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल के तिथि निर्धारित की है.

सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश किया गया प्रार्थना पत्र

दरअसल, सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में वाद दायर किया गया है. जिसमें श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन से कब्जा हटाने की मांग की गई है. यह मांग अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा आदि के द्वारा की गई है. मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र और सौंप दिया गया.

Also Read: Agra News: ताजनगरी में गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’, अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त
15 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि अमीन कमीशन गठित कर ईदगाह परिसर की जमीन के नीचे दबे शिलालेखों को निकलवाया जााए. वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव और अधिवक्ता तनवीर अहमद का कहना है कि उन्होंने मामले से जुड़ी नकल मांगने के लिए अर्जी दाखिल की है. नकल मिलने के बाद उनकी ओर से जवाब पेश किया जाएगा. फिलहाल, अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है.

Next Article

Exit mobile version