Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद में कोर्ट ने दी तारीख, अब सात जनवरी को सुनवाई
Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर स्थानीय कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई नहीं हो सकी. कारण ये कि गुरुवार को जिला जज साधना रानी ठाकुर अवकाश पर थीं. अब कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख तय की है. इस मामले में जिला जज की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से भी वकालतनामा दाखिल किया गया.
Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर स्थानीय कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई नहीं हो सकी. कारण ये कि गुरुवार को जिला जज साधना रानी ठाकुर अवकाश पर थीं. अब कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख तय की है. इस मामले में जिला जज की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से भी वकालतनामा दाखिल किया गया. पांच अन्य लोगों ने भी पक्षकार बनने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है.
बता दें कि याचिका में मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बाद बने ईदगाह को हटाने की मांग की गई है. मथुरा श्रीकृष्ण विराजमान सिविल वाद के संबंध में दाखिल की गई अपील को जिला न्यायाधीश ने 16 अक्टूबर को स्वीकार किया था. इस मामले में सभी विपक्षियों को नोटिस भी जारी किया गया था. इससे पहले केस की सुनवाई 18 नवंबर को हुई थी, जिसे बाद में 10 दिसंबर के लिए टाला गया गया था.
पिछली तारीख पर कुल चार प्रतिपक्षियों में से तीन ही हाजिर हो सके थे. जबकि कोर्ट ने चार को समन जारी किए थे. कोर्ट में दायर हुए मुकदमे में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक मांगा गया है.
साथ ही मंदिर स्थल से शाही ईदगाह मस्जिद को भी हटाने की अपील की गई है. जिला अदालत से पहले सिविल कोर्ट में दायर की याचिका को खारिज कर दिया गया था.
Posted By: Utpal kant