Mathura News: धर्मनगरी मथुरा के एसएसपी ने जिले के दो थाना प्रभारी और दो चौकी प्रभारियों को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है. एसएसपी द्वारा लिए गए कड़े कदम के बाद जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले के एसएसपी अखिलेश यादव ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है जिसमें थाना राया प्रभारी उमेश त्रिपाठी, थाना हाईवे प्रभारी अजय कौशल, चौकी प्रभारी सतोहा योगेश नागर और चौकी प्रभारी एक्सप्रेस वे है. इन सभी के खिलाफ एसएसपी को शिकायतें मिली थी. एसएसपी ने जब जांच कराई तो यह चारों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि थाना राया के प्रभारी उमेश त्रिपाठी के खिलाफ पीड़ितों की सुनवाई ना करने, जनता से सही व्यवहार ना करने व जनता की शिकायतें दर्ज न करने की शिकायत थाना प्रभारी के खिलाफ एसएसपी को मिली थी. इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच कराई और दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.
दूसरी तरफ एसएसपी ने थाना हाईवे के प्रभारी अजय कौशल और चौकी प्रभारी सतोहा योगेश नागर को भी निलंबित किया है. बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी सतोहा ने कुछ लोगों को बिना किसी अधिकारी की सूचना दिए चौकी में अनावश्यक रूप से बैठा रखा था और छोड़ भी दिया. एसएसपी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. एसएसपी अखिलेश यादव की पुलिस विभाग में की गई कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. जो लोग अपना कार्य सही से नहीं कर रहे वह लोग अब सीधे रास्ते पर चलने लगे हैं ताकि उनके ऊपर कार्यवाही की तलवार न चल जाए.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत