Agra News: धर्म नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. मथुरा में 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालू मथुरा वृंदावन पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए 18 अगस्त की सुबह 8 से 20 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं दो पहिया वाहन और ई रिक्शा भी प्रतिबंधित रास्तों पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. मथुरा में यातायात पुलिस के अनुसार, हाईवे और यमुना एक्सप्रेस वे पर भी डायवर्जन लागू रहेगा.
-
दिल्ली व हरियाणा के एनएच 19 से आने वाले भारी वाहन वृंदावन होकर यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ जाएंगे.
-
टाउनशिप तिराहे से आने वाले वाहन गोकुल बैराज होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाएंगे
-
यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होकर nh19 को जाने वाले भारी वाहन राया कट से लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज होते हुए जाएंगे
-
टाउनशिप इलाहाबाद थाना हाईवे के सामने से मथुरा शहर होते हुए लक्ष्मी नगर जाने वाले ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस टाउनशिप होते हुए गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर जाएंगे
-
लक्ष्मी नगर से मथुरा शहर होते हुए टाउनशिप nh19 को जाने वाले भारी वाहन थाना जमुनापार होते हुए गोकुल बैराज से जाएंगे
-
भूतेश्वर से डीग गेट होते हुए वृंदावन जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन गोवर्धन चौराहा से गोकुल रेस्टोरेंट मसानी चौराहा होते हुए जाएंगे
-
भरतपुर गेट से डीग गेट मसानी की ओर जाने वाले वाहन चौक बाजार से चौकी लाल दरवाजा होकर जाएंगे
-
टैंक चौराहा से स्टेट बैंक चौराहा होकर गोवर्धन जाने वाले वाहन टाउनशिप तिराहे से nh19 होते हुए गोवर्धन चौराहे पर जाएंगे
पीएमवी पॉलिटेक्निक, मैथोडिस्ट चर्च के सामने,आरएसएस का खाली प्लाट, रामलीला ग्राउंड पर वीआइपी और वीवीआइपी पार्किंग, निर्माणाधीन आइएसबीटी गोकुल रेस्टोरेंट चौराहे के पास, देवीदास के खाली प्लाट निकट गोकुल रेस्टोरेंट चौराहा पार्किंग, नयति अस्पताल तथा उसके पास खाली भूमि एनएच-19, मंडी परिसर,फायर सर्विस स्टेशन के पास खाली मैदान होगी.
अलीगढ़, आगरा, हाथरस से राया कट यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नया बस अड्डा के पास रेलवे मालगोदाम की खाली भूमि पर होगी. इसके अलावा धौली प्याऊ के पास रेलवे ग्राउंड, सेठ बीएन पोद्दार स्कूल, रामलीला ग्राउंड सदर बाजार,जीआइसी कालेज मैदान, क्लैंसी इंटर कॉलेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
यमुना एक्सप्रेस वे वृंदावन कट से आने वाले वाहनों की पार्किंग पागल बाबा श्री लीलानंद ठाकुर ट्रस्ट की भूमि ग्राम धौरेरा, आइटीआइ कालेज परिसर कालेज परिसर, चौहान पार्किंग, टीएफसी पार्किंग, दारुख पार्किंग, मंडी परिसर वृंदावन, पशुपैठ पानीगांव, पानीगांव चौकी के सामने, शिवा ढाबा के सामने पार्किंग बनाई गई है. जबकि छटीकरा से आने वाले वाहनों के लिए वैष्णों देवी पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग होगी.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत