Mau News: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

जेल में बंद मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे के बिगड़े बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 8:01 PM

Mau News: मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा वायरल वीडियो के आधार पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दर्ज किया गया है. अब्बास इस बार मऊ सदर से समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी हैं.

रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी रिपोर्ट

मऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के खिलाफ थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में धारा 171च, 506 भादावि का अभियोग पंजीकृत किया है. इस सम्बन्ध में मऊ सदर के रिटर्निंग ऑफिसर को अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट दे दी गयी है.

Mau news: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला 2
Also Read: शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा की शादी में सिवान पहुंचे अब्बास और उमर अंसारी, सियासी सरगर्मियां हुई तेज अब्बास अंसारी का वीडियो वायरल

दरअसल, मुख्तार अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुरुवार की रात पहाड़पुर के मैदान में की गई जनसभा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में अब्बास कहते नजर आ रहे हैं कि जिस नेता के लाखों करोड़ों बाहों का बल हो, वह बाहुबली नहीं होता तो कौन होगा. आगे वह कहते हैं, हम बाहुबली हैं, हमें इससे कोई गुरेज नहीं है.

Also Read: UP Election 2022: मऊ की चार सीटों में से तीन पर बीजेपी को 2017 में मिली जीत, इस बार आसान नहीं है राह? हमें कोई नहीं रोक सकता- अब्बास अंसारी

अब्बास अंसारी यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, अगर हमारे लोगों की इज्जत, आन, बान, शान और आबरू पर किसी ने आंच डालने की कोशिश की तो उस आंच को बुझाना हम जानते हैं. आज तक बुझाया, आगे भी बुझाएं. हमें कोई रोक नहीं सकता.

छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगा- अब्बास अंसारी

मऊ सदर से सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भइया. जो यहां हैं, वह यहीं रहेगा. पहले हिसाब किताब होगा उसके बाद उनके जाने के समीकरण पर मोहर लगाया जाएगा.

Also Read: UP Chunav 2022: मुख्तार अंसारी के बेटे की धमकी- सरकार बनने पर होगा हिसाब! प्रशासन ने अब दिए जांच के आदेश फर्जी मुकदमे की करायी जाएगी जांच- अब्बास अंसारी

अब्बास अंसारी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए हैं, फर्जी वसूली की है, उनकी भी जांच की जाएगी. वहीं, अब्बास के वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को हुई, शहर कोतवाली में अब्बास के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version