Bareilly News: इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. इस घटना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही दर्जी की हत्या के आरोपियों को इस्लाम का दुश्मन बताया है. उन्होंने इसे इस्लाम को बदनाम करने की साजिश बताया है.
बरेली के इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान पर आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने 19 जून को पैगंबर -ए -इस्लाम की शान में विवादित बयान देने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में यौम-ए-दूरूद कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां नूपुर शर्मा समेत विवादित टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन शांति का पैगाम दिया गया था. मगर, मंगलवार को उदयपुर में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है. मौलाना ने राजस्थान सरकार से उदयपुर के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि, कानून हाथ में लेने की किसी को भी इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि, आरोपियों ने नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में पूरे देश और दुनिया में विरोध प्रदर्शन, गोलियां खाने वाले और जेल गए लोगों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. सख्त से सख्त सजा दी जाएं. उन्होंने कहा कि अगर, धर्म के नाम पर ऐसा अपराध हिंदुओं की तरफ से होता है, तो वह भी गलत है. आरोपियों ने इस्लाम को बदनाम करने का काम किया हैं. यह गैर इस्लामी काम है. इस्लाम इसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं देता.
उन्होंने कहा कि, बीजेपी और आरएसएस का जो है एजेंडा है. यह उसके माध्यम बने हैं. हिंदू और मुसलमान के बीच खाई बढ़ाने का काम किया है. यह दरिंदे मुसलमान हैं, इसलिए मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने टेलर की हत्या करने वाले मुसलमानों को हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे के लिए सबसे बड़े दुश्मन बताया.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद