25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News: मौनी अमावस्या पर ट्रेन में अतिरिक्त कोच, मऊ से अजमेर के लिये चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार गाड़ी सं. 05105/05106 मऊ-अजमेर उर्स विशेष ट्रेन चलेगी. इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे. एसी तृतीय श्रेणी के 03, एसी द्वितीय श्रेणी का 01, स्लीपर श्रेणी के 12, सामान्य श्रेणी के 04, एसएलआर/डी-02 डिब्बे ट्रेन में होंगे.

Lucknow: मौनी अमवस्या (21 जनवरी) पर रेलवे प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाएगा. तीन ट्रेनों में कुल 14 डिब्बे बढ़ाये जा रहे हैं. इसके अलावा रेलवे ने मऊ से अजमेर के लिये उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन 27 जनवरी को मऊ से चलेगी. इसके बाद 30 जनवरी को अजमेर से वापस लौटेगी. रेल प्रशासन के अनुसार गाड़ी सं. 05105/05106 मऊ-अजमेर उर्स विशेष गाड़ी ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार गाड़ी सं. 05105/05106 मऊ-अजमेर उर्स विशेष ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 03, एसी द्वितीय श्रेणी का 01, स्लीपर श्रेणी के 12, सामान्य श्रेणी के 04, एसएलआर/डी-02 डिब्बे होंगे.

Also Read: गुजरात की शातिर महिला ऐसे देती थी चोरी को अंजाम, गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आठ बार जा चुकी है जेल
ऐसे होगा गाड़ी का संचालन व ठहराव

गाड़ी सं. 05105 स्टेशन गाड़ी सं. 05106

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान

—– 20.30 मऊ 11.20 —

20.50 20.52 मुहम्मदाबाद 10.25 10.30

21.55 22.00 आज़मगढ़ 09.40 09.45

22.35 22.37 खोरासन रोड 08.40 08.45

23.00 23.30 शाहगंज 07.50 08.10

04.50 04.52 बाराबंकी 02.30 02.32

05.40 05.43 बादशाहनगर 01.52 01.55

06.10 06.20 ऐशबाग 01.20 01.30

08.25 08.35 कानपुर सेंट्रल 23.10 2315

09.40 09.42 कन्नौज 20.42 20.45

11.05 11.10 फर्रुखाबाद 19.15 19.20

12.35 1240 कासगंज 17.20 17.25

13.32 1334 हाथरस सिटी 16.30 16.32

14.45 1450 मथुरा 15.45 15.50

15.40 16.05 अछनेरा 14.30 14.55

16.35 1640 भरतपुर 14.05 14.07

18.35 18.40 बांदीकुई 13.00 13.05

20.00 20.10 जयपुर 11.00 11.10

22.35 22.37 मदार 09.15 09.17

23.00 — अजमेर — 09.00

मौनी अमावस्या के लिये ट्रेन में अतिरिक्त कोच

इसके अलावा माघ मेले के अंतर्गत 21 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के स्नान में उमड़ने वाली भीड़ के लिये ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गयी है. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने प्रयागराज संगम मनकापुर मेल/एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम अयोध्या कैंट स्पेशल, लखनऊ प्रयागराज संगम मेल/एक्सप्रेस में 3-3 कोच अतिरिक्त लगाये जाएंगे.

गाड़ी का नंबर/ नाम दिनांक कोच का प्रकार एव संख्या

  • 14233 प्रयागराज संगम -मनकापुर मेल/एक्स 21.01.2023 सामान्य श्रेणी-03 कोच

  • 14234 मनकापुर- प्रयागराज संगम मेल/एक्स 21.01.2023 सामान्य श्रेणी-03 कोच

  • 04381 प्रयागराज संगम -अयोध्या कैंट(MMTS) स्पे० 21.01.2023 सामान्य श्रेणी-02 कोच

  • 04382 अयोध्या कैंट- प्रयागराज संगम (MMTS) स्पे० 21.01.2023 सामान्य श्रेणी-02 कोच

  • 14210 लखनऊ- प्रयागराज संगम मेल/एक्स 21.01.2023 सामान्य श्रेणी-02 कोच

  • 14209 प्रयागराज संगम- लखनऊ मेल/एक्स 22.01.2023 सामान्य श्रेणी-02 कोच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें