Loading election data...

मॉरीशस के पीएम प्रविंद ने गंगा में प्रवाहित की पिता की अस्थियां, शाम को काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ बुधवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे. पीएम अपने दौरे के दूसरे दिन यानी आज दशाश्वमेध घाट पहुंचें, जहां उन्होंने अपने पिता की अस्थियां सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार गंगा में प्रवाहित की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2022 12:42 PM

Varanasi News: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ इस समय अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. बधवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे पीएम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. दौरे के दूसरे दिन पीएम प्रविंद जगन्नाथ दशाश्वमेध घाट पहुंचें, जहां उन्होंने अपने पिता की अस्थियां सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार विधिविधान से गंगा में प्रवाहित की.

शाम को गंगा आरती में होंगे शामिल

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ देर शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे और दर्शन-पूजन के बाद काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन करेंगे. काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे.

22 अप्रैल को राज्यपाल और सीएम योगी से होगी मुलाकात

22 अप्रैल को यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे, जिसमें दोनो देशों के सांस्कृतिक आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर वार्ता होगी. मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में यूपी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की तरफ से भोज का आयोजन किया गया है. 22 अप्रैल को ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा कर के दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम मोदी और प्रविंद कुमार के बीच हुई वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर दिया. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ उपयोगी चर्चा हुई. भारत और मॉरीशस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने को लेकर हमने चर्चा की.’

 भारत दौरे पर हैं प्रविंद कुमार

प्रविंद कुमार जगन्नाथ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के बेटे हैं. वह प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर इन दिनों सपरिवार भारत के दौरे पर हैं. उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version