20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपथ के विरोध में युवाओं के समर्थन में उतरी बसपा, मायावती ने केंद्र से की फैसले पर पुनर्विचार की अपील

Agnipath Protest: अग्निपथ योजना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर युवाओं का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, नौजवान काफी असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, तथा भविष्य को अंधकार में पाकर उनका आक्रोश उबाल पर है, जिसे सही से संभालना जरूरी है.

Lucknow News: सेना में भर्ती के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया है. इस योजना के ऐलान के बाद से ही देशभर के युवाओं में भारी उबाल देखा जा रहा है. इस बीच अब राजनीतिक पार्टियां भी योजना के विरोध में सामने आ चुकी हैं. इस क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर युवाओं के समर्थन में बीजेपी सरकार का घेराव किया है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ऐसे समय में जब मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की विशाल आबादी में से खासकर युवा वर्ग गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, तनाव आदि के अग्निपथ पर हर दिन बिना थके-हारे जीवन संघर्ष को मजबूर हैं, उन्हें केन्द्र की अल्पावधि ’अग्निपथ’ सैन्य भर्ती स्कीम ने काफी निराश व हताश किया है.

मायावती ने आगे कहा कि, केन्द्र द्वारा रेलवे, सेना व अर्द्धसैनिक बल आदि में भर्ती की संख्या व संभावना को अति-सीमित करने का ही परिणाम है कि खासकर ग्रामीण परिवेश के हिम्मतवर नौजवान काफी असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, तथा भविष्य को अंधकार में पाकर उनका आक्रोश उबाल पर है, जिसे सही से संभालना जरूरी. केन्द्र से पुनः अनुरोध है कि देश के भविष्य इन पीड़ित नौजवानों के दर्द व इनके भविष्य के मुद्दे को गंभीरता से लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करे तथा देश की सुरक्षा से सम्बंधित ऐसे अहम मामलों में संसद को विश्वास में जरूर ले. नौजवानों से भी अपील है कि वे संयम जरूर बरतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें