आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती ने बताया क्यों होगी BSP की जीत, मतदाताओं से की ये बड़ी अपील

UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर आजमगढ़ उपचुनाव में बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को भारी जनसमर्थन मिलने की बात कही है. साथ ही मतदाताओं में बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2022 12:02 PM

Lucknow News: आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर कल यानी 23 जून को उपचुनाव होना है. चुनाव प्रचार थमने से पहले तक पार्टियों ने अधिक से अधिक वोट बैंक पाने के लिए हर संभव कोशिश की. इस बीच आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को मिले भारी जनसमर्थन का जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने मतदाताओं में बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है.

  वोट में बदलेगा लोगों का समर्थन- मायावती

प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, यूपी में आज़मगढ़ लोकसभा की सीट पर कल 23 जून को होने वाले उपचुनाव में बीएसपी को जिस प्रकार से सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है वह काफी उत्साहवर्धक है. विरोधियों के हथकण्डों से दूर रहकर यह जन समर्थन वोट में भी ज़रूर बदलेगा, ऐसा पूर्ण विश्वास.

मायावती ने जनता से की बढ़-चढ़कर मतदान की अपील

उन्होंने आगे कहा कि, ‘बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक, जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना. मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी पूरज़ोर अपील.’

लोकसभा की दो सीटों के लिए कल मतदान

दरअसल, यूपी में लोकसभा की दो सीटों के लिए 23 जून यानी कल उपचुनाव होना है. रामपुर और आजमगढ़ सीट के लिए प्रचार 21 जून को थम गया. ऐसे में मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. दोनों सीटों पर कल मतदान होना है. आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी ने दिनेश लाल यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने धर्मेंद्र यादव और बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली प्रत्याशी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version