योगी 2.0 सरकार के गठन पर मायावती ने जारी किया बड़ा बयान, भाजपा को बधाई के साथ दी ये नसीहत

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई तथा यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे.'

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 9:28 AM

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी 2.0 सरकार एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो चुकी है. 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मायावती समेत अन्य कई विपक्षी नेताओं के निमंत्रण दिया, हालांकि ये बात अलग है कि बसपा सुप्रीमो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने एक नसीहत के साथ बीजेपी सरकार के गठन की बधाई दी है.

‘संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे’

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर योगी 2.0 सरकार को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘यूपी में नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई तथा यह सरकार संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों एवं आदर्शों के साथ कार्य करे’.

योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने के बाद वाले योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के अलावा दो डिप्टी सीएम और कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version