20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती बोलीं- लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अकेले लड़ेगी पार्टी, नहीं करेंगे किसी से गठबंधन, EVM पर उठाए सवाल

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-18’ पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने आरक्षण और एससी-एसटी के मुद्दे पर विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ईवीएम पर भी सवाल उठाए.

Lucknow News: बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर पूर्व सीएम ने ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-18’ हिंदी और अग्रेंजी पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आरक्षण और एससी-एसटी के मुद्दे पर विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ईवीएम पर भी सवाल उठाए.

बीएसपी अकेले लड़ेगी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, ‘पिछले कुछ वर्षों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं. इसे दूर व खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं.’ उन्होंने कहा कि, ‘आगे होने वाले राज्यों के विधान सभा और अगले वर्ष देश में होने वाले लोकसभा के लिए आम चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी.

मायावती ने की बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, ‘जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक BSP का न वोट प्रतिशत और न ही जनाधार कम हुआ है और हमारी सीटें भी बढ़ी हैं, लेकिन जब से EVM से चुनाव हुए तब से हमारे वोट प्रतिश्त और हमारी सीटों की संख्या पर प्रभाव पड़ा है. BSP का जनाधार कम नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि EVM में कुछ गडबड़ी है. अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आएं और बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं, इससे मालूम पड़ जाएगा कि उनके साथ कितना वोट है और हमारे साथ कितना है.

आरक्षण के मुद्दे पर विरोधी पार्टियों का किया घेराव

उन्होंने आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि, अब ओबीसी आरक्षण पर भी बीजेपी, सपा और कांग्रेस की राह पर चल निकली है. यही कारण रहा कि निकाय चुनाव प्रभावित हुआ. इसके साथ ही उन्होंने मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग 18 का भी विमोचन किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के एक मंत्री के इस बयान पर कि बाबा साहब अंबेडकर ने ही मनुस्मृति शुरू की थी पर कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर ने मनुस्मृति नहीं चलाई. हालांकि मंत्री ने यह बात किस परिपेक्ष में कही है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी को आगे बढ़ने से रोका जा रहा, हमारी पार्टी गरोबों और पिछड़ों की पार्टी है, आज किसानों, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा ने हवाहवाई घोषणाएं की, राज्य में गरीबी और महंगाई बढ़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें