राजस्थान की गहलोत सरकार को मायावती ने दी काम करने की सलाह, बीजेपी सरकार को इस बात पर समर्थन
राजस्थान में जारी सियासी घमासान थमता दिख रहा है. नाराज सचिन पायलट की सम्मानजनक घर वापसी का रास्ता लगभग तैयार हो चुका है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. साथ ही गहलोत सरकार को नसीहत देने से भी नहीं चूकीं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मायावती ने कहा कि ‘अब राजस्थान सरकार का संकट टल गया है. अब सरकार को कोरोना को नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए.’
राजस्थान में जारी सियासी घमासान थमता दिख रहा है. नाराज सचिन पायलट की सम्मानजनक घर वापसी का रास्ता लगभग तैयार हो चुका है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. साथ ही गहलोत सरकार को नसीहत देने से भी नहीं चूकीं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मायावती ने कहा कि ‘अब राजस्थान सरकार का संकट टल गया है. अब सरकार को कोरोना को नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए.’
It seems that Congress govt in #Rajasthan is safe now but it can't be said that when will the drama between Mr Pilot & Mr Gehlot begin again. BSP wants to say that the long due internal conflict between these two has affected works of public welfare in state: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/HHnfoe3OMm
— ANI (@ANI) August 11, 2020
मायावती ने जिक्र किया कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच खींचतान समाप्त होती दिख रही है. हालांकि, यह दोबारा कब शुरू हो जाए इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इस खींचतान के कारण राजस्थान की जनता के लिए किए जा रहे कामों पर असर पड़ा है. अब राजस्थान की गहलोत सरकार को पूरा ध्यान विकास पर केंद्रित करना चाहिए जिससे कि कोरोना के मुश्किल दौर में जनता को राहत मिल सके.
At the time when Corona is rampant in the country, the govt should focus on its people. I think the Govt was not serious towards combating Corona and the works of public welfare were also affected. I think there are chances that it will happen in future too: BSP Chief Mayawati https://t.co/oYS0L9Jwtp
— ANI (@ANI) August 11, 2020
बड़ी बात यह रही कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि बीजेपी भगवान परशुराम की एक विशाल प्रतिमा स्थापित करना चाहती है. अगर ऐसा होता है तो बहुजन समाज पार्टी इस फैसले के साथ खड़ी होगी. बीजेपी की सरकार को ऐसा करने में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए. मायावती ने कहा कि भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए.
I've come to know through media that BJP said that if it's needed then their govt will erect a grand statue of Sri Parshuram. If it happens, our party won't oppose but welcome it. BJP govt shouldn't be late in doing this. I think they should complete it soon: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/GrGalV40FD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2020
दरअसल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद प्रदेश में 31 दिनों से जारी सियासी घमासान खत्म होता दिख रहा है. सचिन पायलट ने भी आलाकमान से मुलाकात के बाद साफ कर दिया कि उनका कांग्रेस से कोई बैर नहीं है. उन्हें किसी भी पद की लालसा नहीं है. वहीं, मायवती ने गहलोत सरकार को सलाह दी. साथ ही यह भी कहा कि अशोक गहलोत ने दो बार हमारे साथ दगा करके हमारे विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल किया है. इस बार हम गहलोत सरकार को छोड़ेंगे नहीं.
Posted By: Abhishek.