UP Election 2022: जनसभा में भीड़ देख मायावती बोलीं- लगता है आप 5वीं बार BSP की सरकार और मुझे CM बनाएंगे

बसपा प्रमुख मायावती ने बरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपना एक-एक बूथ जिताएं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2022 5:08 PM

UP Election 2022: यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने बरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग अपना एक-एक बूथ जिताएं. मतदान के समय कोरोना गाइडलाइन खुद भी पालन करें और दूसरों से भी पालन कराएं. मायावती ने कहा, कि आप लोगों का जोश देखकर लग रहा है कि आप पांचवीं बार यूपी में बसपा की सरकार और मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे.

सपा सिर्फ मुस्लिमों का वोट लेने का काम करती है- मायावती

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बरेली और मुरादाबाद मंडल मेरा घर है. मैं यहां की बिल्सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ीं थीं. इसके बाद चुनाव जीतकर विधायक और मुख्यमंत्री बनीं. उन्होंने कहा कि सपा मुस्लिमों को सिर्फ वोट लेने का काम करती है. मगर, उन्हें टिकट नहीं देती. पीलीभीत में एक भी टिकट नहीं दिया. बदायूं में भी बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया गया. शाहजहांपुर में भी यही स्थिति है. मगर, मुस्लिम समाज बसपा की सरकार बनाएगा.

कांग्रेस ने किया बाबा साहब का अपमान-मायावती

बसपा प्रमुख ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस ने बाबा साहब का हमेशा अपमान किया है. समाज के वोट लेने के लिए कांग्रेस नाटक़बाजी करती है. भाजपा आरएसएस का एजेंडा लागू करती है. संघ की मानसिकता का एजेंडा दलित, पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी है. भाजपा की सरकार में दलित, मुस्लिम के साथ ही हर समाज के लोगों पर भी जुल्म हुआ है. भाजपा की सरकार में कोई विकास नहीं हुआ.धर्म के नाम पर लोगों पर जुल्म हुआ है. यूपी में अपराध भी काफी बढ़ गए हैं. भाजपा धन्नासेठों के इशारे पर काम करती है.

बीजेपी की सरकार में पक्षपात, नौकरी भी खत्म- मायावती

मायावती ने कहा, भाजपा में पक्षपात होता है. आरक्षण भी खत्म किया जा रहा है. इससे शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है. दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनाएं. शोषण का बदला लिया जाएगा. दलित, पिछडों और अल्पसंख्यकों को सम्मान दिया जाएगा. कोरोना के दौरान भाजपा की गलत नीतियों के कारण दूसरे प्रदेशों में नौकरी और काम करने वालों का धंधा बंद हो गया. मगर, बसपा सरकार में सबको रोजगार दिया जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया पोस्टल बैलेट में धांधली का दावा, आयोग से कार्रवाई की मांग
फर्जी मुकदमें होंगे खत्म- मायावती

भाजपा की सरकार में पक्षपात कर फर्जी मुकदमें लगाए गए हैं. बेकसूरों से जेल भर गई हैं. मगर, बसपा सरकार में सभी फर्जी मुकदमें खत्म किए जाएंगे. सिर्फ जेलों में पेशेवर अपराधी ही बंद होंगे. मायावती ने कहा कि 2007 से पहले भी टीवी चैनल में फर्जी ओपेनियन पोल जारी किए थे.बसपा को किसी भी चैनल ने नहीं दिखाया. मगर, 2007 में बसपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.

प्रत्याशियों से की मुलाकात कर, जीत के दिएं टिप्स

बसपा प्रमुख मायावती ने बरेली मंडल के सभी 25 प्रत्याशियों से रेस्ट रूम में अलग मुलाकात की.चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछा. इसके साथ ही जीत के टिप्स दिए.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version