Pilibhit News: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-कार की टक्कर में मीट कारोबारी और ड्राइवर की मौत
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर खमरिया पुल के पास सोमवार सुबह डीसीएम और इको कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में इको कार में सवार मीट कारोबारी और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली-पीलीभीत हाईवे पर खमरिया पुल के पास सोमवार सुबह डीसीएम और इको कार में टक्कर हो गई. इससे दोनों वाहन हाईवे पर पलट गए. मगर, हादसे में इको कार में सवार मीट कारोबारी और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पीलीभीत से लौटते समय हुआ हादसा
दरअसल, सोमवार सुबह बरेली के शाहजहांपुर रोड स्थित निजी मीट फैक्ट्री से पीलीभीत शहर के मोहल्ला भूरे खां निवासी नसीम अहमद और मुहम्मद मियां उर्फ नन्हें भैंस का मीट लेकर पीलीभीत लौट रहे थे. इसी दौरान जहानाबाद थाना क्षेत्र के खमरिया पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ईको कार में टक्कर मार दी. डीसीएम की भीषण टक्कर से दोनों वाहन हाईवे के किनारे पलट गए.
हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत
हादसे में मीट कारोबारी नसीम अहमद (45 वर्ष) और इको कार चालक मोहम्मद नाजिम (35 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहम्मद मियां उर्फ नन्हें गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही मृतक के भाई वसीम ने हादसे की तहरीर जहानाबाद पुलिस को दी है.
आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कवायद चल रही है. दो लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि हादसे में 02 लोगों की मौत हो गई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद