Meerut: डबल मर्डर से हड़कंप, बैंक के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या, बेड में बंद किए शव

Meerut Double Murder जानाकारी के मुताबिक मेरठ के हस्तिनापुर की रामलीला ग्राउंड कालोनी में बैंक मैनेजर की 32 वर्षीय गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 10:58 AM

Meerut Double Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. इस डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुकाबिक मेरठ के हस्तिनापुर इलाके में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और 5 साल के बेटे की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हत्यारों ने मां-बेटे की लाश को बॉक्स में छुपा दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम में भेजने के बाद जांच शुरू कर दिया है.

जानाकारी के मुताबिक मेरठ के हस्तिनापुर की रामलीला ग्राउंड कालोनी में बैंक मैनेजर की 32 वर्षीय गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद एक कमरे के बेड के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर रूकांश का शव था. बदमाशों ने दोनों के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था. दोनों शव को बेड के बाक्स में डालकर हत्यारा मकान पर ताला डालकर घर के अंदर खड़ी स्कूटी भी ले गया.

Also Read: UP News: बलात्कार पीड़िता की मां से दरोगा ने किया रेप, सामने आया खाकी को शर्मसार करने वाला चेहरा

इस घटना की जानकारी मिलते ही देर रात एसएसपी और एसपी देहात मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम को भिजवाए. जानकारी के मुताबिक घर से करीब ढाई लाख रुपये कैश और लाखों की कीमत के जेवर गायब बताए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version