पूर्व मंत्री याकूब की बढ़ी मुश्किलें, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फैक्टरी से पकड़ा था करोड़ों का मीट
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी पर छापेमार कार्रवाई में करीब पांच करोड़ का मीट पकड़ा गया है. मामले में अब तक 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
Meerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी पर छापा मारा. इस कार्रवाई में अवैध रूप से पैक किया जा रहा करीब पांच करोड़ का मीट पकड़ा है. मामले में अब तक 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
UP Police raided former min Haji Yakub Qureshi’s meat factory in Meerut
A case has been registered against 14 people & 10 people have been arrested. We found that it was running illegally & will also take action under the Gangster Act. Further probe underway: Meerut SSP (01.04) pic.twitter.com/vQi72zQ3Fd— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2022
ज़िला अधिकारी के. बालाजी ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस और अन्य टीमों ने फैक्ट्री की चैकिंग की, जिसमें पाया गया कि बिना वैध अनुमति के पैकेजिंग का काम चल रहा था, जिसमें 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है और कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया है. गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारीमेरठ के SSP प्रभाकर चौधरी ने इस पूरी कार्रवाई का जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि फैक्टरी में मीट की पैकेजिंग का काम अवैध रूप से चल रहा था और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेंगे. फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है.
कौन है हाजी याकूब कुरैशीदरअसल, वेस्ट यूपी के चर्चित नेता और बीएसपी सरकार के पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध पशु के मांस की पैकेजिंग की जा रही थी. खरखौदा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर में उनकी फैक्टरी थी. सूचना मिलने पर एसपी देहात केशव कुमार के नेतृत्व में छापा मारा गया. छापे के दौरान गौवंश का मांस मिलने की बात सामने आई है. पुलिस ने सुबूत जुटाने के बाद ही फैक्ट्री के कई लोगों पर कार्रवाई की है. साथ ही फैक्ट्री का लाइसेंस भी निरस्त किया जा चुका था.यूपी के मेरठ से राजनीति करने वाले हाजी याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा नाता रहा है.
उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. उस समय भी इस नेता ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2006 में एक विवादित कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने मेरठ में यह घोषणा की थी. उस समय उन्होंने कहा था कि जो कोई पैगम्बर का कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट का सिर कलम कर लाएगा वह उसे 51 करोड़ का इनाम देंगे. इन्हीं की फैक्टरी पर गुरुवार को पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान वहां प्रतिबंधित गौवंश की पैकेजिंग के सुबूत मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, प्रतिबंधित गौवंश की पैकेजिंग के सुबूत मिलने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.