Loading election data...

बरेली की देवरनिया नगर पंचायत के सभासद ने सोशल मीडिया पर डाली भड़काऊ पोस्ट, मुकदमा दर्ज

नगर पंचायत के सभासद गुड्डू मेंबर ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय को लेकर भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. यह भड़काऊ पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2022 7:15 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पंचायत देवरानिया के एक सभासद ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इससे खफा समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई. उन्होंने देवरनिया थाना पुलिस से भड़काऊ पोस्ट की शिकायत की. इसके साथ ही जिले के एक जनप्रतिनिधि को भी मामला बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी सभासद की तलाश में जुटी है. मगर घर से फरार हो गया है.

आरोपी घर से फरार

नगर पंचायत के सभासद गुड्डू मेंबर ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय को लेकर भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. यह भड़काऊ पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मगर इसी दौरान संगठन से जुड़े लोगों ने एक जनप्रतिनिधि को मामले की जानकारी दी. उन्होंने पुलिस अफसरों से बात की. पुलिस अफसरों के मामला संज्ञान में आने के बाद देवरनिया थाना पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. मगर आरोपी घर से फरार है.

Also Read: बरेली के तीन पार्षद मुलायम स‍िंह यादव के जन्मदिन पर करते थे रक्तदान, अब किडनी देकर बचाएंगे नेताजी की जान

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version