Loading election data...

बरेली में कारोबारी के घर खड़ी थी मर्सिडीज लेकिन आंध्र प्रदेश के कोववुरू टोल पर कट गया टोल, जानें मामला

बरेली के बड़े कारोबारी सरफराज अहमद अंसारी की मर्सिडीज कार यूपी 32 एल 6509 उनके आवास पर खड़ी थी. वह पिछले एक महीने से बरेली से बाहर भी नहीं गए हैं. मगर, इसके बाद भी 21 सितंबर की रात को उनके मोबाइल पर टोल कटने का मैसेज किया. इसको देखकर उनके होश उड़ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 7:16 PM

Bareilly News: आप अपनी कार से किसी रोड से न गुजरें. मगर, इसके बाद भी टोल प्लाजा से टोल कट जाएं. इससे आप परेशान हो जाएंगे. ऐसा ही एक मामला बरेली में सामने आया है. बरेली के बड़े कारोबारी सरफराज अहमद अंसारी की मर्सिडीज कार यूपी 32 एल 6509 उनके आवास पर खड़ी थी. वह पिछले एक महीने से बरेली से बाहर भी नहीं गए हैं. मगर, इसके बाद भी 21 सितंबर की रात को उनके मोबाइल पर टोल कटने का मैसेज किया. इसको देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने घर में खड़ी कार का सीसीटीवी कैमरों से वीडियो निकाला. इसके बाद एसपी ट्रैफिक (पुलिस अधीक्षक) से शिकायत की. इसके साथ ही बैंक में भी शिकायत की.

मामले में जांच चल रही

कारोबारी सरफराज अहमद अंसारी ने बताया कि मोबाइल पर आंध्रा प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जनपद के कोववुरू टोल के टोल प्लाजा से टोल कटने का मैसेज आया था. टोल प्लाजा पर 68 रूपये कटने के बाद 847 रूपये बचे. इसके बाद एसपी ट्रैफिक से मामले की शिकायत की गई है. इसके साथ ही एचडीएफसी  बैंक को भी पत्र लिखा गया है. कार में एचडीएफसी बैंक का फास्ट्रैक लगा है. इससे पहले बरेली के सीबीगंज थाने के जौहरपुर गांव निवासी कौशर अली की घर पर खड़ी इंडिवर कार का टोल मुरादाबाद के एक टोल प्लाजा पर कट गया था. उन्होंने भी शिकायत की थी. इस मामले में जांच चल रही है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सिपाही पर भाजपा नेता को थप्पड़ मारने का आरोप, बीजेपी नेता ने की आत्मदाह की कोशिश

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version