UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बीते दो दिनों से चिपचिपी गर्मी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बारिश होने से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, प्रदेशवासियों को उमस से निजात मिलने की संभावना कम है. अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 9 से 12 जुलाई के बीच एक बार फिर अच्छी बारिश हो सकती है.
बीते कुछ दिनों से चिपचिपी गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मंगलवार को भी बारिश का इंतजार ही करना पड़ा. कहीं भी बारिश न होने से लोगों की आस उदास बनी रही. बारिश की राह तक रहे लोगों को यूं भी अभी कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, तेज बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होने के आसार बन रहे हैं. बुधवार की सुबह भी लोगों को उमस को बर्दाश्त करना पड़ा. हालांकि पश्चिमी यूपी में मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, बागपत, मथुरा और बुंदेलखंड के जिले झांसी, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, महोबा, चित्रकूट में समेत 33 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.
राजधानी लखनऊ में लोगों को अगले 24 घंटे के दौरान उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, 24 घंटे बाद लखनऊ में अच्छी बारिश होने की संभावना है. आज शाम तक हल्की बूंदाबांदी भीर हो सकती है. हालांकि, ऐसा होने पर गर्मी में उमस का सितम और बढ़ जाएगा. बीते 2 दिनों से लखनऊ में दोपहर के वक्त तेज धूप होने के कारण तापमान में एक बार फिर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज की गई है. पारा आज 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.