Gorakhpur News: गोरखपुर में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा, रंग-बिरंगी चिड़ियों से खिल उठा वेटलैंड
Gorakhpur News: गोरखपुर चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों की आवक शुरू हो गई है. शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में करीब 400 प्रवासी पक्षियों ने वेटलैंड में डेरा डाल दिया है. जिससे चिड़ियाघर का वेटलैंड रंग-बिरंगी पक्षियों से गुलजार हो गया है.
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. ठंड के साथ यूपी के गोरखपुर चिड़ियाघर में प्रवासी पक्षियों की आवक शुरू हो गई है. शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में करीब 400 की संख्या में वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाल दिया है. जिससे चिड़ियाघर का वेटलैंड रंग-बिरंगे पक्षियों से गुलजार हो गया है.
पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह की माने तो अगले 10 से 15 दिन में इन पक्षियों की संख्या एक हजार पार चली जाएगी. यह पक्षी फरवरी के अंत और मार्च के शुरुआत तक वेटलैंड में डेरा डाले रहेंगे.
चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया की चिड़ियाघर में 30 एकड़ का वेटलैंड है. जहां तरह-तरह के रंग बिरंगे पक्षी जाड़े की शुरुआत से ही आ जाते हैं और जाड़ा खत्म होने तक यह पक्षी इस वेटलैंड में डेरा डाले रहते हैं.
डॉक्टर ने आगे बताया कि वेटलैंड में इस समय कामन कुल, विसलिंग डक, पर्पल स्वंप हेन, गूज डक, सुर्खाब पक्षियों आये हैं. अभी कुछ दिनों में एक दर्जन से अधिक प्रजाति के पक्षी वेटलैंड में नजर आएंगे. ठंड में पक्षियों की आवक की वजह चिड़ियाघर का अनुकूल वातावरण है.
डॉक्टर योगेश ने बताया कि जाड़े में तालाबों में पानी कम हो जाता है. जबकि चिड़ियाघर के वेटलैंड में हमेशा पानी रहता है. इसके अलावा पक्षियों का यह प्रजनन का समय होता है. इसलिए चिड़ियाघर का माहौल अनुकूल होने की वजह से हर साल इस मौसम में पक्षी आ जाते हैं. चिड़ियाघर में काफी मात्रा में मछलियां हैं. इन पक्षियों को भोजन की तलाश के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ता है. उन्हें आसानी से मछलियां, जंगली पेड़ और फल मिल जाता है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर