20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी से मिलीं मिलिंडा गेट्स, कहा- दुनिया के लिए मॉडल है UP, बढ़ाएंगे लॉजिस्टिक-टेक्निकल सपोर्ट

मिलिंडा गेट्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के लिए ही नहीं विश्व के लिए मॉडल है. उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं. विगत वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए जैसा कार्य किया गया है, वह अभूतपूर्व है. उत्तर प्रदेश का विकास शानदार है, उसकी दिशा सही है. इसकी जितनी सराहना की जाए, कम है.

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उनके सरकारी आवास पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की सह अध्यक्ष मिलिंडा फ्रेंच गेट्स ने मुलाकात की. इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. मुलाकात में मिलिंडा गेट्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.

स्वास्थ्य, पोषण, कृषि में तकनीकी सहयोग को देंगे बढ़ावा

मिलिंडा गेट्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के लिए ही नहीं विश्व के लिए मॉडल है. उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं. विगत वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए जैसा कार्य किया गया है, वह अभूतपूर्व है. उत्तर प्रदेश का विकास शानदार है, उसकी दिशा सही है. इसकी जितनी सराहना की जाए, कम है. फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण व कृषि आदि क्षेत्रों में यूपी को लॉजिस्टिक और टेक्निकल सपोर्ट बढ़ाएगा.

कोविड प्रबंधन में इंसेफेलाइटिस में यूपी के काम की सराहना

मिलिंडा गेट्स ने कहा कि हाल के वर्षों में कोविड प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश ने जैसा काम किया है, वह एक अनुकरणीय मॉडल है. कोविड की चुनौतियों के बीच यूपी के सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है. इतनी बड़ी और सघन आबादी के बीच वैक्सीनेशन का जैसा काम हुआ, उससे दुनिया को सीखना चाहिए.

यूपी की कोशिशें प्रेरणा देने योग्य

उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा, वित्तीय समावेशन, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण आदि क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की कोशिशें प्रेरणा देने वाली हैं. उत्तर प्रदेश न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मॉडल है.

बीएमजीएफ का मिला सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. कई मानकों पर तो हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. इस कार्य में भी हमें बीएमजीएफ का सहयोग मिला है. यूपी में मातृ और शिशु मृत्यु दर में बड़ी गिरावट आई है.

 इंसेफेलाइटिस 95 प्रतिशत तक नियंत्रित

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हाल के वर्षों में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में संतोषप्रद सफलता प्राप्त की है. 40 साल से मासूम बच्चों के असमय काल कवलित होने का कारण बनी रही इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मृत्यु को 95 प्रतिशत तक नियंत्रित कर लिया गया है. इसके साथ-साथ चिकनगुनिया, कालाजार जैसे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हमें फाउंडेशन ने सहयोग किया है.

उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस सहित विभिन्न जल जनित बीमारियों, कोविड प्रबंधन सहित लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पाथ जैसी वैश्विक संस्थाओं से अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है. परस्पर सहयोग से आगे भी ऐसे प्रयास किये जाते रहेंगे.

Also Read: UP Global Investors Summit: योगी सरकार के कई मंत्री आज जाएंगे विदेश, यूरोपीय देशों पर सबसे ज्यादा फोकस
यूपी विधानसभा अध्यक्ष के साथ सदन को देखा

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मिलिंडा गेट्स फाउन्डेशन की सह अध्यक्ष मिलिंडा गेट्स से अपने कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. महाना ने मुलाकात के दौरान मिलिंडा गेट्स को सुझाव दिया कि वह विधान सभा के सदस्यों को अपने कार्यक्रमों में भागीदारी करा सकती हैं. महाना ने कहा कि विधान सभाओं एवं सभी विधायिकाओं के सदस्य, फाउंडेशन के विभिन्न कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं.

पुलिस चौकी पहुंचकर समझी कार्यप्रणाली

सीएम योगी से मुलाकात के बाद मेलिंडा गेट्स अपनी पूरी टीम के साथ लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र की छितवापुर पुलिस चौकी पहुंची. मिलिंडा गेट्स और उनकी टीम ने लखनऊ पुलिसिंग के बारे में समझने के लिए किस तरीके के प्रयोग किए जा रहे हैं इसकी जानकारी ली. इस दौरान फाउंडेशन के कई सदस्यों ने महिलाओं के लिए किए जा रहे पुलिस के प्रयोग और योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें