पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में था सेना का जवान, आगरा में पकड़ा गया
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार डिजिटल माध्यम से भारत की संवेदनशील जानकारी हनी ट्रैप के जरिये भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से हासिल करने की फिराक में लगी रहती है.
नयी दिल्लीः पाकिस्तानी जासूसों के साथ संपर्क रखने वाले सेना के एक जवान को उत्तर प्रदेश के आगरा से हिरासत में लिया गया है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इस जवान के जरिये पाकिस्तानी जासूस भारत की सेना और रक्षा मंत्रालय से जुड़े संवेदनशील जानकारी हासिल करना चाहता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना के उस जवान को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने किस तरह की जानकारी अब तक पाकिस्तानी जासूस को दी है.
हाल के कुछ वर्षों में ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार डिजिटल माध्यम से भारत की संवेदनशील जानकारी हनी ट्रैप के जरिये भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से हासिल करने की फिराक में लगी रहती है. ऐसी गतिविधियों पर सेना और खुफिया एजेंसियों की लगातार नजर बनी हुई है. खासकर मिलिट्री से जुड़े मामलों में बेहद सतर्कता बरती जा रही है.
Also Read: भारत-पाक सीमा से जासूस गिरफ्तार, यूपी का है रहने वाला, मोबाइल में सेव है छह पाकिस्तानी नंबर
सरकार के सूत्रों ने कहा है कि पिछले दिनों आगरा में एक सैन्य प्रतिष्ठान में सेना से जुड़ा एक व्यक्ति अनधिकृत रूप से कुछ कम्युनिकेशन में शामिल था. खुफिया एजेंसियों को उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. इस संबंध में पहले भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. एक-एक व्यक्ति की डिटेल खंगाली जा रही है और उनके संपर्कों को भी पता लगाया जा रहा है.
Military personnel taken into custody for links with Pak spies in Agra
Read @ANI Story | https://t.co/OKv8XpzBAG#PakSpies #MilitaryPersonnel pic.twitter.com/UEPk8m4PtE
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2021
Posted By: Mithilesh Jha