UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस क्रम में लखीमपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है. ऐसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद रवाना हुए (वीडियो बनबीरपुर से है) जहां वह सुरक्षा के मजबूत घेरे में नजर आए.
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद रवाना हुए। (वीडियो बनबीरपुर से है।) #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/X0HpjB0wc3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
दरअसल, तिकोनिया कांड के बाद से लखीमपुर खीरी सुर्खियों में बना हुआ है. यहां मतदान के लिए चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. यहां CAPF की 104 कंपनी, 10000 सिविल पुलिस और होम गार्ड के अलावा नेपाल बोर्डर पर फोर्स तैनात की गई है. साथ ही बोर्डरों को सील कर दिया गया है.
तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले लखीमपुर खीरी लगातार सुर्खियों में रहा है. लखीमपुर खीरी में चुनाव होने के कारण यहां दो बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी हैं. जबकि दूसरी धौरहरा की सांसद रेखा अरुण वर्मा, जिनको भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का ओहदा दिया है. हालांकि इस चुनाव में भले ही दोनों सांसद मैदान में नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रतिष्ठा जरूर दांव पर लगी है.
Also Read: UP Election 2022: सपा-बसपा जब भी सत्ता में आई, साथ में आतंकवाद और अपराध लाई- सीएम योगीविधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 23 फरवरी को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.