UP Election: कैराना में रिकॉर्ड वोटिंग पर BJP का जोश हाई, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को छावनी क्षेत्र स्थित होटल डी पेरिस में भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने पहले चरण के वोट प्रतिशत को देख संकेत दिया की बीजेपी जीत रह ही. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा
UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को छावनी क्षेत्र स्थित होटल डी पेरिस में भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का चुनाव पूरा हुआ. जनता ने इस बात का संकेत दे दिया है कि ईवीएम में कमल ही कमल खिल रहा है. कैराना से काशी आते-आते बीजेपी के पक्ष में दोगुनी लहर होगी. एक बार फिर विपक्षी दलों ने ठगबंधन किया है, जिसे जनता उखाड़ फेंकेगी.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही बैलेट पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए. क्योंकि लोग उनको वोट नहीं दे रहे थे. अब ईवीएम पर लोग कमल के फूल पर बटन दबा रहे हैं, तो उनको वहां दिक्कत होने लगी. जब जब सपा चुनाव हारी ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की कोशिश करने लगी. ये संकेत देता है कि यूपी से इनका सूपड़ा साफ होने वाला है औऱ कमल का फूल खिलने वाला है.
‘जनता यूपी को गुंडाराज मुक्त देखना चाहती है’
उन्होंने कहा कि, पहले चरण के चुनाव में हम ज्यादा सीटें जीतेंगे और जिन क्षेत्रों में मेरी बात हुई वहां बहुत ही जोश था. गुंडा माफिया मुक्त सरकार बनाने वाली बीजेपी सरकार को फिर लाने का. सपा ने नाहिद हसन से आजम खान और मुख्तार अंसारी तक एक से बढ़कर एक अपराधी को या तो टिकट दे रही हैं या समर्थन दे रही है. जनता यूपी को गुंडाराज मुक्त देखना चाहती है. वे मुजफरनगर और मऊ के दंगो को भूले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि, हर चुनाव में नया प्रयोग किया जा रहा है. इस चुनाव में इन लोगों ने हिजाब का प्रयोग किया है. जब जब इस तरह के तुष्टिकरण का प्रयोग कर वोट लेने की कोशिश की है जनता ने इन्हें ठुकराया है और मोदी सरकार को स्वीकारा है. काशी से कैराना, पश्चिम से पूर्वनाचल , गाजीपुर से गाज़ियाबाद समाज के हर वर्ग हर दिशा से एक समान विकास किया है योगी व मोदी की डबल इंजन सरकार ने 1 करोड़ 46 लाख बहनों को रसोई गैस के सिलेंडर उज्वला योजना के अंतर्गत मिले. न हिन्दू देखा न मुसलमान न गरीब देखा न पिछड़ा देखा जिसको मिलना था उनसभी को बिना किसी भेदभाव के मिला.
रिपोर्ट- विपिन सिंह