Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को मीडिया के सामने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने मीडिया से कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ही अपने परिवार को तोड़ने का काम किया है. उनके परिवार को भारतीय जनता पार्टी ने नहीं तोड़ा है.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे अनुराग ठाकुर रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहा स्थित विभिन्न कॉमर्शियल स्थलों पर हाथों में बिलबोर्ड लेकर पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने स्थानीय लोगों को भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी से इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की. इस बीच उनके साथ सपा परिवार की बागी बहू के नाम से जानीं जा रहीं अपर्णा यादव भी मौजूद थीं. वहीं, रायबरेली सदर से पूर्व कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी इस प्रचार कार्यक्रम में नजर आईं.
इसी बीच एक समाचार चैनल को साक्षात्कार देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश में विकास कार्यों को सबसे तेज गति से कर रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वजह से कभी चाचा शिवपाल यादव परिवार से अलग हुए थे. आज अपर्णा यादव सपा को छोड़ भाजपा में आईं उनके परिवार को भारतीय जनता पार्टी ने नहीं बल्कि स्वयं उन्होंने ही तोड़ा है.