Agra News: आगरा में बाल बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री, मंच टूटने से कई लोग घायल, पूर्व प्रधान की मौत
आगरा की भीम नगरी में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, भीम नगरी में एक कार्यक्रम के लिए जो मंच बनाया गया था वह अचानक से गिर पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए, और मंच पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी बाल-बाल बचे.
Agra News: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर आगरा की भीम नगरी में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, भीम नगरी में जो मंच बनाया गया था वह अचानक से गिर पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए, और मंच पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी बाल-बाल बचे. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है.
हादसे में बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को आगरा पहुंचे थे. भीमनगरी का उद्घाटन करने के बाद मंच पर जब वह अपना संबोधन दे रहे थे. उसी बीच अचानक से मौसम बदला, तेज हवा के साथ आंधी आई और बारिश होने लगी और फिर लाइट भी चली गई. ऐसे में मंच पर लाइट के खंंभे गिर पड़े जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल तो बाल-बाल बच गए. लेकिन कई लोग उसकी चपेट में आ गए. इस घटना में पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश, धर्मेंद्र सोनी और मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा सहित कई लोग घायल हुए हैं.
भीम नगरी में मौजूद लोगों ने कही ये बात
भीम नगरी में मौजूद लोगों का कहना था कि अगर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल मंच से लोग को संबोधित नहीं कर रहे होते तो वह भी इस हादसे का शिकार हो सकते थे. क्योंकि मंच पर जहां लोग बैठे थे वहीं पर यह हादसा हुआ था. इसके तुरंत बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को सुरक्षा की दृष्टि से मंच से नीचे उतारा और उन्हें सुरक्षित जगह ले जाया गया.
कार्यक्रम में शामिल प्रधान की इलाज के दौरान मौत
इस हादसे के बाद भीम नगरी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लाइट न होने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए. वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल नगला पदमा के प्रधान राजू की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत