UP: बारात लेकर नहीं पहुंचे राज्य मंत्री तो उठे सवाल, अब सादगी से की बेटे की शादी, अफवाहों पर लगा विराम

मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की 2 दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के चलते वह बरात लेकर मैरिज होम नहीं पहुंचे. ऐसे में दुल्हन के परिजन तनाव में आ गए और उन्होंने दूल्हे के पिता से संपर्क करना शुरू किया. दुल्हन के घर वालों को पता चला कि...

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2022 8:39 AM

Agra News: उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की 2 दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के चलते वह बरात लेकर मैरिज होम नहीं पहुंचे. ऐसे में दुल्हन के परिजन तनाव में आ गए और उन्होंने दूल्हे के पिता से संपर्क करना शुरू किया. दुल्हन के घर वालों को पता चला कि दूल्हा बीमार है और अस्पताल में भर्ती है.

शादी के बाद अफवाहों पर लगा विराम

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई, जिसमें कई लोग मंत्री पर आरोप लगा रहे थे कि जानबूझकर उन्होंने शादी टाल दी. वहीं कई लोगों का यह भी कहना था कि मंत्री के बेटे की अत्यधिक तबीयत खराब होने के चलते शादी में व्यवधान डाला है. हालांकि, गुरुवार को मंत्री के बेटे की शादी विधि विधान से उसी लड़की के साथ संपन्न हो गई, जिसके साथ शादी होना तय हुई थी. शादी में कोई भी बड़ा तामझाम नहीं किया गया और सभी रस्मों को बड़ी सादगी से पूरा किया गया.

अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में कराया भर्ती

आपको बता दें, ताजनगरी के मुड़ी जहांगीरपूरी के रहने वाले और उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की 2 दिसंबर 2022 को खंदौली क्षेत्र की माया वाटिका में ज्योति नाम की लड़की से होनी थी. मंत्री के घर में कपड़े पहनने की रस्म निभाई जा रही थी. इसी दौरान उनके बेटे दिलीप की तबीयत अचानक से खराब हो गई और बेटा बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजन दिलीप को आगरा के नेशनल हॉस्पिटल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि दिलीप की तबीयत अत्यधिक खराब है, और इसे भर्ती करना पड़ेगा. जिस पर परिजनों ने दिलीप को अस्पताल में ही भर्ती कर दिया.

ब्लड प्रेशर लो होने से खराब हुई थी तबीयत

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और दिलीप के पिता धर्मवीर प्रजापति घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे, हालांकि उन्हें जब जानकारी मिली तो वह सीधे अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टरों से अपने बच्चे की सेहत का हाल-चाल लिया. डॉक्टरों ने बताया कि दिलीप का ब्लड प्रेशर लो हो गया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया था. उसे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है, और जल्द ही उसकी तबीयत में सुधार आ जाएगा. जिसके बाद मंत्री को चैन की सांस मिली.

Also Read: Agra News: महिलाओं के अंदर की शक्ति को जगाएगी सईयारा, 9 दिसंबर को होगा मंचन

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि, इस दौरान सोशल मीडिया पर तमाम चर्चा शुरू हो गई थी. कोई कह रहा था कि मंत्री ने जानबूझकर अपने बेटे की शादी नहीं की तो कोई कह रहा था कि उनका बेटा शादी करना ही नहीं चाहता है. जिसके बाद आखिरकार मंत्री को खुद सामने आकर सच्चाई बयां करनी पड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर एक वीडियो जारी किया जिसमें बताया कि शादी से कुछ समय पहले ही उनके बेटे की तबीयत अधिक खराब होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसका भी इलाज चल रहा है और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका बेटा जल्द स्वस्थ हो इसके बाद वह रुकी हुई शादी को संपूर्ण करेंगे.

वही धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं. लेकिन इसी वजह से मुझे कैमरे के सामने आकर अपनी सच्चाई बयां करनी पड़ी है. ताकि लोगों को यह जानकारी मिले कि मंत्री ने कोई भी धोखा नहीं किया है. डॉक्टरों का कहना है कि मेरा बेटा जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा और जैसे ही मेरा बेटा स्वस्थ होगा मैं उसकी शादी मुड़ी जहांगीरपुरी की ज्योति से करा दूंगा.

गुरुवार को जब धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की तबीयत सही हो गई तो धर्मवीर प्रजापति ने शादी समारोह का आयोजन किया और अपने परिवार के गिने-चुने लोगों के साथ मौजूद रहकर बेटे की शादी संपन्न कराई. धर्मवीर प्रजापति के तीसरे नंबर के बेटे दिलीप की शादी मुड़ी जहांगीरपुरी निवासी जयराम ठेकेदार की बेटी ज्योति से हुई है और यह आयोजन खंदौली क्षेत्र की माया देवी वाटिका में किया गया. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने खुद अपने बेटे की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ताकि अफवाह फैलाने वालों की जुबान बंद हो सके

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version